गांधी जयंती पर कहीं दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री, तो कहीं हुआ चाइना मेड सामानों का बहिष्कार

Rishi
Published on: 2 Oct 2016 5:05 PM IST
गांधी जयंती पर कहीं दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री, तो कहीं हुआ चाइना मेड सामानों का बहिष्कार
X

लखनऊ: राजधानी में गांधी जयंती पर रविवार को कई जगह अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें कहीं एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में गांधी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई तो कहीं इस खास दिन को चाइना मेड सामानों के बहिष्कार दिवस के रूप में भी मनाया गया। वहीं, लॉ यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स गांधी डाक्यूमेंट्री देख बोले- इन्ही के आदर्शों पर जीवन भर चलेंगे।

-डॉ राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में रविवार को गांधी जी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई।

-इस मौके पर स्टूडेंट्स ने शपथ ली कि वो जीवन भर इन्हीं के आदर्शो पर चलेंगे।

-इस मौके पर लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. गुरदीप सिंह ने स्टूडेंट्स को गांधी डॉक्ट्रिन के बारे में बताया।

-उन्होंने कहा कि गाँधी जी एक बैरिस्टर थे। जीवन में कभी भी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना नहीं छोड़ा।

-इनके जीवन से हमें भी प्रेरणा लेकर इनके आदर्शो को फॉलो करना चाहिए।

- इस मौके पर स्टूडेंट्स ने गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पर कविता पढ़ी और स्पीच दी।

-इस मौके पर वाइस चांसलर डॉ गुरदीप सिंह, रजिस्ट्रार जे डी गंगवार, फाइनेंस ऑफिसर विजय कुमार, पीआरओ अलका सिंह समेत पूरा स्टाफ और स्टूडेंट्स मौजूद थे।

लोकतंत्र सेनानियो ने लिया चाइना मेड सामान के बहिष्कार का संकल्प

- गांधी जयंती पर एमएलसी यशवंत सिंह के नेतृत्व में कई लोकतंत्र सेनानियों ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर सभा की।

- इसमें उन्होंने गांधी जी और देश के जवानों के सम्मान में चाइना मेड सामानों के बहिष्कार का संकल्प लिया।

-एमएलसी यशवंत सिंह ने कहा कि आतंकवादी देश पाकिस्तान का साथ देने और सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का विरोध करने के चलते हमें ये कदम उठाना पड़ा।

-गांधी जी भी स्वदेशी अपनाने पर जोर देते थे। हमने उन्हीं के आदर्शों पर चलकर ऐसे चीन का विरोध करने का संकल्प लिया है।

-चीन निर्मित सामान का बहिष्कार कर हम भारतीय उसे आर्थिक रूप से झटका दे सकते हैं।

-उन्होंने कहा कि चीनी सामान का बहिष्कार कर इस दशहरा और दीवाली में चीन को असर दिखा देंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!