DRM ने की रेलवे कर्मचारियों से मुलाकात, दिए ये आवश्यक निर्देश

मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा झांसी-धौलपुर खंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टाफ से मुलाकात की। उन्होंने कोविड-19 के इस...

Newstrack
Published on: 9 July 2020 11:22 PM IST
DRM ने की रेलवे कर्मचारियों से मुलाकात, दिए ये आवश्यक निर्देश
X

झांसी: मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा झांसी-धौलपुर खंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टाफ से मुलाकात की। उन्होंने कोविड-19 के इस संकट कालीन दौर में संक्रमण से बचने हेतु और भी सावधानी की आवश्यकता से अवगत कराया है। मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मियों को काउंसिल करते हुए स्टाफ को सामाजिक दूरी का पालन तथा मास्क अथवा फेस कवर लगाये रखने समय-समय पर हाथ धोने अथवा सैनीटाईज करने पर विशेष जोर दिया जिससे कोविड के संक्रमण से हर संभव बचत हो सके।

ये भी पढ़ें: स्ट्रीट लाइट में पढ़ने वाली भारती ने किया कुछ ऐसा, खानदान का नाम हुआ रोशन

परिस्थितियों को अनुकूल बनाने के निर्देश

उन्होंने अपने दौरे में रायरू मालगोदाम, बानमोर स्टेशन, मुरैना तथा ग्वालियर स्टेशन, गेट संख्या 437 (बानमौर स्टेशन के पास), सिथौली ट्रैफिक गेट, तीसरी लाइन से सम्बंधित कंस्ट्रक्शन कार्य का निरीक्षण व प्रगति की परख आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने रायरू मालगोदाम के स्टाफ व व्यापारियों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को परिस्थितियों को अनुकूल बनाने के निर्देश दिए साथ ही उनको और भी बेहतर सुविधाएं देने पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें: पूर्व CM की पत्नी का कारनामा: आधिकारिक कागजों पर लिखा ऐसा, हो गईं ट्रोल

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा झाँसी से ग्वालियर के मध्य विंडो ट्रेलिंग' निरीक्षण किया गया, जिसमें रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्‍टालेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी में लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, झांसी-मथुरा तीसरी लाईन के निर्माण एवं विद्युतिकरण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्‍धक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) गुंजन श्रीवास्तव आदि अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: जिलाधिकारी का निर्देश, नदी किनारे बसे गांवों में की जाए ये सभी व्यवस्था

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!