TRENDING TAGS :
वीडियो : कानपुर में शराबी पुलिसवाले ने रोड पर किया हंगामा
कानपुर : नशे में धुत एक दरोगा उस समय पब्लिक के बीच मजाक बन गया, जब सड़क पर इधर-उधर झूमता हुआ गिर पड़ा। इस दौरान वो कई वाहनों से टकराया भी। जब लोगो ने उसे उठाने का प्रयास किया, तो वह पब्लिक को गंदी गालियाँ देने लगा। अपनी पहचान छिपाने के लिए खुद को होमगार्ड बताने लगा। स्थानीय लोगो ने जब पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी तब पुलिसकर्मी दरोगा को थाने ले गए।
बाबुपुरवा कोतवाली क्षेत्र में एक नशेबाज दरोगा वर्दी में सड़क किनारे नशे में धुत हो कर राहगीरो पर रौब झाड़ रहा था। उसमें खड़े होने की भी हिम्मत नही थी। कुछ उससे मजाक कर रहे थे, तो कुछ को इस बात का भी गुस्सा था कि कम से कम वर्दी का का तो ख्याल रखना रखना चाहिए।
स्थानीय निवासी मो. अनवर के मुताबिक दरोगा एक रिक्शे से उतरा और गुजरने वाली महिलाओ से अभद्रता करने लगा । वह बेहद नशे में था, जब लोगो ने उसकी इस हरकत का विरोध किया, तो वह गालिया बकने लगा।
उन्होंने ने बताया कि उसकी वर्दी पर रामपाल नाम की नेम प्लेट लगी हुई थी और कंधे पर दो स्टार लगे हुए थे। लेकिन उसने यह नही बताया कि वह कहाँ पर तैनात है। उसकी हालात देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, मौके पर पहुची पुलिस अपने साथ थाने ले गई है।
आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!