TRENDING TAGS :
एएफटी बार एसोसिएशन के चुनाव में डीएस तिवारी अध्यक्ष, पंकज महामंत्री
श्री डीएस तिवारी ने अपनी इस जीत का श्रेय एएफटी बार के सभी सदस्यों को देते हुए कहा कि वह सदैव बार के हित के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। पंकज शुक्ला ने कहा कि सदस्यों ने जिस विश्वास से जिम्मेदारी सौंपी है उस पर जीजान से खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
- लखनऊ: आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष डीएस तिवारी व महामंत्री पंकज शुक्ला ने आज रजिस्ट्रार केके श्रीवास्तव से मिलकर आभार जताया। इस अवसर पर ज्वाइंट रजिस्ट्रार कर्नल सीमित कुमार भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
पंकज शुक्ला ने अरुण कुमार साहू को 22 मतों से हराया
इससे पूर्व कल रात आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के चुनाव में एडवोकेट डीएस तिवारी ने डा. ज्ञान सिंह को कांटे की लड़ाई में 16 मतों के अंतर से हराया। महामंत्री पद के लिए पंकज शुक्ला ने अरुण कुमार साहू को 49 मतों से हराया।
ये भी देखें : हाथ से न जाने दें कल का शुक्रवार , करें मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए यह काम…
श्री डीएस तिवारी ने अपनी इस जीत का श्रेय एएफटी बार के सभी सदस्यों को देते हुए कहा कि वह सदैव बार के हित के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। पंकज शुक्ला ने कहा कि सदस्यों ने जिस विश्वास से जिम्मेदारी सौंपी है उस पर जीजान से खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
अध्यक्ष, एडवोकेट आर. चंद्रा उपाध्यक्ष, एडवोकेट पंकज शुक्ला महामंत्री, ओमप्रकाश कुशवाहा संयुक्त सचिव, एडवोकेट कविता बेलोरा मिश्रा उपाध्यक्ष चुनी गईं।
ये भी देखें : राम जन्म भूमि! ट्रस्ट निर्माण को लेकर साधु-संतों ने कही ये बात
एएफटी बार के चुनाव में पहली बार कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में अशोक कुमार, अमित सचान, अंकुर सक्सेना, गिरीश तिवारी, धर्मराज सिंह, पुष्पराज सिंह, रविंद्र कुमार सिंह चौहान, शशांक कुमार, श्याम सुंदर वाजपेयी व रामकृष्ण वाजपेयी मेंबर एग्जीक्यूटिव निर्वाचित हुए।
रजिस्ट्रार केके श्रीवास्तव का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया
मुख्य निर्वाचन अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि 90 फीसद से ऊपर ऐतिहासिक मतदान हुआ। उन्होंने रजिस्ट्रार केके श्रीवास्तव का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही बार के कर्मचारियों राजीव उर्फ आशू, अंशुल और दीपक का भी धन्यवाद दिया।
ये भी देखें : महंगाई की मार से राहत! अक्टूबर में दर्ज की 40 माह सबसे बड़ी गिरावट
चुनाव के प्रवक्ता एडवोकेट विजय पांडेय ने कहा है कि चुनाव संपन्न होने के बाद अब सभी को बार के हित में मिलकर कार्य करना चाहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!