TRENDING TAGS :
लखनऊ में पकड़े गए सोने के स्मगलर, दुबई से उड़ा कर ला रहे थे लाखों का माल
बरामद किए गए सामानों को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई कस्टम विभाग द्वारा की जा रही है।
लखनऊ : राजधानी लखनऊ स्थित चैधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दुबई और शारजाह से आई फ्लाइट से उतरे यात्रियों के पास से सोना समेत 71 लाख 04 हजार रुपए के तस्करी का सामान बरामद किया हैं। यात्रियों के पास से विदेशी सिगरेट, परफ्यूम और सोना बरामद किया गया है। कस्टम की टीम ने पूरे सामान को जब्त कर लिया है और तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। दो यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह पढ़ें...चालबाजी से बाज नहीं आ रहा चीन, खूनी झड़प के बाद बढ़ाए इतने ज्यादा सैनिक
यह पढ़ें...कोरोना मचाएगा महातबाही! 24 घंटों में आये इतने मामले, मौतों का आंकड़ा बढ़ा
डिप्टी कमिश्नर ने दी पूरी जानकारी
डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि, दुबई और शारजाह से लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच अगस्त को दो अलग-अलग विमान से उतरे यात्रियों के पास से सामान बरामद किया गया है। बरामद सिगरेट की कीमत बाजार में 53 लाख 64 हजार रुपए की बताई जा रही है।
यह पढ़ें...यात्रियों को मिलेगा पैसा: हुआ बड़ा एलान, लॉकडाउन में फ्लाइट टिकट बुकिंग पर रिफंड
यह पढ़ें...रिया ने कबूला: सुशांत केस में सबसे बड़ा खुलासा, उगल दी सच्चाई
बाजार कीमत 71 लाख 4 हजार के आसपास
वहीं, एक यात्री के पास से सोना मिला है। जिसकी कीमत 15 लाख 28 हजार है। सोने का वजन 227.22 ग्राम है। जबकि कस्टम विभाग की टीम को इन यात्रियों के पास मिले परफ्यूम की कीमत 21 लाख 2 हजार की बताई जा रही है। पकड़े गए सभी सामान की बाजार कीमत 71 लाख 4 हजार के आसपास है। बरामद किए गए सामानों को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई कस्टम विभाग द्वारा की जा रही है। जांच में इसके तह तक जाने की कोशिश होगी। और पूरे गिरोह तक जाने की कोशिश की जाएगी
यह पढ़ें...कंगना-अध्धयन के बीच आया था ड्रग्स, इसलिए हुई थी लड़ाई, वीडियो वायरल
रिपोर्टर मनीष श्रीवास्तव
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!