TRENDING TAGS :
UP के दर्जनभर स्थानों पर होगी ईको टूरिज़्म की शुरुआत, योगी कैबिनेट ने लिया फैसला
लखनऊ: यूपी योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंज़ूरी दी। यूपी के दर्जनभर स्थानों पर 'ईको टूरिज़्म' की शुरुआत को मंजूरी दी गई है। इसके लिए वन विभाग और पर्यटन विभाग मिलकर काम करेंगे। इस फैसले के चलते जल्द ही दोनों विभागों में एमओयू होगा।
इसके अलावा प्रदेश में 13 कमर्शियल कोर्ट खोलने का भी फैसला लिया गया है। यह कोर्ट उन मंडलों में खोले जाएंगे जहां व्यावसायिक मुकदमे अधिक संख्या में पेंडिंग हैं। कैबिनेट ने पश्चिमी यूपी के मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर के सड़क मार्ग के लिए धनराशि को भी मंज़ूरी दीहै।
इसके साथ ही नई आरा मशीन नीति को मंज़ूरी दिए जाने के अलावा इलाहाबाद के चांद खम्हरिया मेजा में काला हिरण संरक्षण ज़ोन बनाए जाने के फैसले को भी कैबिनेट ने मंज़ूरी दी है। यूपी में नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने की वजह से सरकार की तरफ से कैबिनेट में पेश प्रस्तावों की मंज़ूरी पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


