मुझ पर पाबंदी का फैसला साजिश और लोकतंत्र की हत्या: मायावती

मायावती ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगाए गए प्रतिबंध से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आयोग ने भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके उन्हें खुली छूट दे रखी है।

Shivakant Shukla
Published on: 15 April 2019 11:04 PM IST
मुझ पर पाबंदी का फैसला साजिश और लोकतंत्र की हत्या: मायावती
X

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रचार पर लगाई गई पाबंदी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आयोग के फैसले पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे असंंवैधानिक बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने बिना मेरा पक्ष सुने ही मेरे प्रचार अभियान को प्रतिबंधित कर दिया है।

राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम को एक पत्रकार वार्ता के दौरान मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस दी थी,जिसमें यह कही नहीं लिखा था कि मैंने कोई भड़काऊ भाषण दिया है। मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग की नोटिस का उन्होंने24 घंटे के अंदर जवाब भी दे दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग ने उन्हें उनके भाषण की कोई सीडी भी नहीं दी थी।

ये भी पढ़ें— पुलिस का कारनामा: चार साल पहले मृत व्यक्ति पर 107/16 की कार्रवाई

माया ने दावा किया कि सात अप्रैल को सहारनपुर के देवबंद की चुनावी सभा में उन्होंने समाज के सभी धर्म और जातियों के लोगों से वोट देने की अपील की थी। कहा कि मुसलमानों से विशेष अपील की थी लेकिन मैंने कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया था।

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने जल्दबाजी में किसी के दबाव में मेरे खिलाफ आज कार्रवाई करते हुए ऐन मौके पर मेरी आगरा की जनसभा को प्रतिबंधित किया है, जबकि वहां मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग का यह फैसला काला दिवस के रुप में जाना जाएगा क्योंकि मुझे मेरे अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि नेताओं के आपत्तिजनक एवं भड़काऊ भाषण को लेकर निर्वाचन आयोग ने आज ही उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो व सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने मुख्यमंत्री योगी के72 घंटे तक और मायावती को 48 घंटे तक प्रचार करने पर प्रतिबंधित कर दिया है। दोनों नेताओं पर यह प्रतिबंध मंगलवार सुबह छह बजे से लागू होगा।

ये भी पढ़ें— दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए नामांकन कल से शुरू

मायावती ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगाए गए प्रतिबंध से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आयोग ने भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके उन्हें खुली छूट दे रखी है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!