यूपी: निर्वाचन आयोग ने प्रदेश भर में 10,41,738 लीटर मदिरा की जब्त

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 30,20,842 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।

Aditya Mishra
Published on: 30 March 2019 9:34 PM IST
यूपी: निर्वाचन आयोग ने प्रदेश भर में 10,41,738 लीटर मदिरा की जब्त
X

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 30,20,842 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,51,375 पोस्टर्स 11,62,435 बैनर्स 5,00,334 तथा अन्य मामलों में 5,65,488 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है।

इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 78,729 पोस्टर्स 2,80,691 बैनर्स 1,70,380 अन्य मामलों में 1,11,410 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 2,103 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 302 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 127.75 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 18.62 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 20.34 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई।

ये भी पढ़ें...मोदी की बायोपिक रिलीज पर रोक वाली जनहित याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस

इसके अलावा 59.23 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 29.56 करोड़ रूपये मूल्य की 10,41,738 लीटर मदिरा जब्त की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 7,49,556 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 441 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 15,71,522 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 15,529 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 4169.82 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 6291 कारतूस, 2,931 बम बरामद किये गये हैं।

ये भी पढ़ें...चुनाव आयोग का SC को जवाब: VVPAT के मिलान पर 28 मई को आएंगे चुनावी नतीजे

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!