TRENDING TAGS :
UP BOARD: परीक्षा की तारीखों पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, अधिकारी दिल्ली तलब
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा समय सारणी पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने यूपी बोर्ड की घोषित टाइम टेबल को फिलहाल स्थगित कर दिया है और अधिकारियों को दिल्ली में तलब कर लिया है। इस मीटिंग में चुनाव आयोग ने चुनाव से जुडे यूपी के अधिकारियों और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तलब किया है।
किसे बुलाया है मीटिंग में
दिल्ली में होने वाली मीटिंग में मुख्य चुनाव आयुक्त ने यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी, उपमुख्य चुनाव अधिकारी और माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव जीतेंद्र कुमार को बुलाया गया है। इस मीटिंग में चुनाव आयोग आज ही घोषित तारीखों पर चर्चा करेगा। अब तक घोषित तारीखों के मुताबिक बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरु होकर 21 मार्च तक चलनी थी।
क्यों किया चुनाव आयोग ने ऐसा
चुनाव आयोग ने दरअसल यह कदम इसलिए उठाया है कि फरवरी मार्च में ही यूपी में चुनाव कराये जाने की संभावना है। ऐसे में पहले से यूपी बोर्ड की तारीखें के घोषणा होने से दिक्कत पेश आयेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!