TRENDING TAGS :
चुनाव से पहले योगी सरकार ने अमेठी के लोगों की थाली में परोस दी बिरयानी !
योगी सरकार चुनाव से पहले अमेठी के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार बिजली की समस्या दो-चार क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने के लिए 2438 लाख रूपये खर्च से 6 नए पावर हाउस का निर्माण कराया जाएगा।
अमेठी : योगी सरकार चुनाव से पहले अमेठी के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार बिजली की समस्या दो-चार क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने के लिए 2438 लाख रूपये खर्च से 6 नए पावर हाउस का निर्माण कराया जाएगा।
अमेठी बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता पी के ओझा ने बताया कि जिले मे लोगो को बिजली सुविधा अच्छी तरीके से मिल सके, इस क्रम में जिले के वारिसगंज, दक्षिणबाड़ा, पीपरपुर, मऊ, करपिया और मुसाफिरखाना मे नये पावर हाउस बनाये जायेगे। जिस पर करीब 2438 लाख रूपये खर्च होगे।
ये भी देखें : प्लाट आंवटित करने के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर सुनवाई 28 को
वहीं दीन दयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत अब तक 22413 विधुत कनेक्शन दिये गये हैं। इसके अलावा सौभाग्य योजना के तहत 5349 गांवो का विद्युतीकरण हुआ है, जिस पर 51 लाख रूपये खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि 33/11 केवी के तीन नये पावर हाउस बनाये गये, जिस पर 1 हजार 35 लाख रूपये खर्च आया, साथ ही 345 लाख रूपये की लागत से 4 पावर हाऊसो की क्षमता का विस्तार भी किया गया है। श्री ओझा ने बताया कि जिले मे 124 लाख रूपये खर्च करते हुए 149 परिवर्तको की स्थापना की गयी। करीब 22 करोड़ की लागत से मुसाफिरखाना मे 132 केवी पावर हाउस के निर्माण का कार्य चल रहा है। 15326 लाख की लागत से एक पारेषण का निर्माण कार्य चल रहा है। 965 लाख की लागत से 1160 नवीन वितरण परिवर्तको की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि लोगों को बिजली की अच्छी से अच्छी सप्लाई बिना किसी बाधा के दी जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!