TRENDING TAGS :
बड़ी सफलता : पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी ढेर
ग्रेटर नोएडा। 24 घंटे के अंतराल में पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी बड़ी मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश को दो से तीन गोलिया लगी। गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। बदमाश की पहचान सुमित गुर्जर के रूप में हुई है। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ के दौरान परिचौक पर सब इंसपेक्टर को भी गोली लगी है। सुमित गुर्जर 20 सितंबर को हुई कैश वेन लूट में शामिल था।
ग्रेटर नोएडा के में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ चाई थ्री कासना थाना क्षेत्र में हुई। मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया, जबकि एक अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। मुठभेड़ में एक दारोगा को भी गोली लगी है। गोली दरोगा के पेट में लगी है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी लव कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने का सिलसिला लागातार जारी है। बता दें कि 2 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी थी और एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा था। जिसके बाद अब कासना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक बदमाश मारा गया है जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। वहीं एक दरोगा के पेट में गोली लगी है।
लगातार जारी एनकाउंटर
गौरतलब है कि हाईटेक सिटी नोएडा और एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा में लगातार बदमाशों के खिलाफ पुलिस का एनकाउंटर जारी है। बीते दिनों में एक के बाद एक कई एनकाउंटर के जरिए पुलिस ने कई शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, वही आज हुई मुठभेड़ एक बदमाश मारा गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!