×

एटा पुलिस का कारनामा: थाने में परिजनों पर दिखाया अमानवीय रूप, सदस्यों पर की फायरिंग

Etah News: स़ड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में हुई मौत के बाद परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना निधौली कला पहुंचे थे। जहां पर पुलिस ने परिजनों के साथ मारपीट की।

Sunil Mishra
Report Sunil MishraPublished By Divyanshu Rao
Published on: 19 March 2022 9:51 PM IST
Etah News
X

क्राइम की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Etah News: एटा जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम नगरिया मोड़ के समीप एक मार्ग दुर्घटना मे एक 50 वर्षीय किसान गभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया मौत के बाद मृतक के परिजन शव को लेकर थाना निधौली कला रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गये और रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही के लिये कहा तभी होली खेल रही मदमस्त पुलिस व परिजनों में झड़प हो गयी तो पुलिस ने आधा दर्जन लोगो को मारपीट कर घायल कर दिया।

जिसमें कुछ के दांत तथा हड्डियां टूट गयी तो गुस्साए मृतक के परिजनों व सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी पथराव कर दिया तो जबाब में पुलिस ने फायरिंग कर दी फायरिंग के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव थाने पर रखकर थाने का घेराव कर लिया घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक धन्नजय कुशवाह मौके पर पहुँच गये

घटना की सूचना पर थाने पहुंचे चेयरमैन निधौली कला देव लाल लोधी ने बताया की पुलिस द्वारा की गई मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं मृतक के परिजन थाना पुलिस के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़ी हुई है पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने को तैयार नहीं है।मृतक के पुत्र ने बताया कि मेरे पिता 50 वर्षीय वीरपाल पुत्र बिहारी निवासी ग्राम कासिमपुर नगरिया मोड़ से होकर घर जा रहे थे।

पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

तभी उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हम उपचार के लिए निधौली कला चिकित्सालय ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया हम थाना पुलिस के पास अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गए किंतु पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थी तथा होली खेल रही थी उन्होंने हमारे पहुंचते ही हमसे गाली गलौज कर अभद्रता करना प्रारंभ कर दिया हमारे द्वारा विरोध करने पर उन्होंने मारपीट प्रारंभ कर दी जिसमें हमारे आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

घटना के संबंध में कोई भी पुलिसकर्मी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है बार-बार फोन किए जाने के बाद भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा फोन नहीं उठाया गया समाचार लिखे जाने तक थाने में शव रखकर परिजन थाने का घेराव किए हुए थे तथा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग पर अड़े हुए थे



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story