गमगीन माहौल में अग्नि वीर अंशुल यादव पंचतत्व में विलीन, सेना की टुकड़ी और भूतपूर्व सैनिकों ने दी सलामी

Etah News: अंशुल यादव की मौत मंगलवार को बेबर क्षेत्र स्थित काली नदी में कलश विसर्जन के दौरान डूबने से हुई थी।

Sunil Mishra
Published on: 16 April 2025 8:19 PM IST
Etah News
X

Etah News (Image From Social Media)

Etah News: जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव नगला मोहन निवासी अग्नि वीर अंशुल यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को गमगीन माहौल में पंचतत्व में विलीन हो गया। सेना की टुकड़ी और समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के भूतपूर्व सैनिकों ने उन्हें सलामी दी। अंतिम संस्कार उनके बड़े भाई हेमंत यादव ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से किया।

गौरतलब है कि अंशुल यादव की मौत मंगलवार को बेबर क्षेत्र स्थित काली नदी में कलश विसर्जन के दौरान डूबने से हुई थी। 12 अप्रैल को अंशुल अपने दोस्त गौरव यादव के गांव मझगांव में भागवत सुनने गया था। सोमवार को भंडारे में शामिल होने के बाद मंगलवार को गौरव के पिता उप निरीक्षक जितेंद्र यादव के साथ गांव के लोग काली नदी में कुंड व कलश विसर्जन के लिए गए थे। विसर्जन के बाद स्नान करते समय जितेंद्र यादव और अंशुल यादव डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उन्हें बाहर निकालकर फर्रुखाबाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार देर रात जब अंशुल का शव पैतृक गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। बुधवार सुबह से ही हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे। अंशुल यादव चार भाइयों में सबसे छोटे थे और अविवाहित थे। उनके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं। अंशुल हाल ही में जम्मू-कश्मीर से ट्रेनिंग पूरी कर 10 दिन की छुट्टी में घर आए थे।

अंतिम संस्कार में सपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री विनोद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों भूतपूर्व सैनिक, ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story