TRENDING TAGS :
Etah News : एटा में चलते कंटेनर में लगी भीषण आग, चालक झुलसा — कूदकर बचाई जान
Etah News : एटा में चलते कंटेनर में लगी भीषण आग, चालक झुलस गया, पुलिस और दमकल ने कई घंटों बाद आग पर काबू पाया
Eta Container Fire ( Image From Social Media )
Etah News : एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के कांगरेाल गांव के पास रविवार को एक चलते कंटेनर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया जिससे कंटेनर चला रहा रविन्द्र प्रताप चालक झुलस गया, उसने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही मलावन थानाध्यक्ष रोहित राठी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गये वहां पहुच कर दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।चालक ने बताया कि कंटेनर पटना, बिहार से गुरुग्राम जा रहा था तभी रास्ते में अचानक वाहन से बदबू आने लगी और कुछ ही देर में आग की लपटें निकलने लगीं।
इस दौरान चालक झुलस गया और उसने कंटैनर से कूद कर अपनी जान बचाई रास्ते में कंटैनर को जलता देख कर राहगीरों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग बुझाने में एफएसओ जितेंद्र चौरसिया, चालक रविंद्र प्रताप, फायरमैन सुखबीर, जितेंद्र, समीर, कृष्ण और सत्वीर शामिल रहे। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


