Etah News: मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने किया जवाहरपुर तापीय परियोजना का स्थलीय निरीक्षण, 95% कार्य पूर्ण

Etah News: तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने मीटिंग हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट के संचालन, निर्माण तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।

Sunil Mishra
Published on: 19 April 2025 9:15 PM IST
Etah News: मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने किया जवाहरपुर तापीय परियोजना का स्थलीय निरीक्षण, 95% कार्य पूर्ण
X

Aligarh Division Commissioner Sangeeta Singh   (photo: social media )

Etah News: एटा जनपद के थाना मलावन क्षेत्र स्थित जवाहर तापीय परियोजना के कार्यो का अलीगढ़ मंडल की आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने शनिवार को तहसील एटा सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करने के उपरान्त जवाहरपुर तापीय परियोजना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। यह परियोजना मैसर्स दूसान पावर सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 14628 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कूलिंग टावर, रिजर्व वॉयर, कोल हैंडलिंग वैगन ट्रिपलर, ट्रैक हॉपर, कंट्रोल रूम सहित अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों से परियोजना की वर्तमान स्थिति व संचालन प्रक्रिया की जानकारी ली।


उन्हें बताया गया कि परियोजना की वित्तीय प्रगति 13548 करोड़ रुपये तथा भौतिक प्रगति 95 प्रतिशत तक पहुँच चुकी है। उल्लेखनीय है कि परियोजना का शुभारंभ दिसंबर 2016 में सपा शासन काल में मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने किया था और वर्तमान में इसकी दोनों यूनिटें चालू हो चुकी हैं।

अधिकारियों के साथ बैठक

तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने मीटिंग हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट के संचालन, निर्माण तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान एक प्रजेंटेशन के माध्यम से परियोजना की समग्र प्रगति व तकनीकी पहलुओं से उन्हें अवगत कराया गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्लांट के 10 किलोमीटर की परिधि में सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के अंतर्गत कई विकास व निर्माण कार्य कराए गए हैं।


निरीक्षण के अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र, परियोजना प्रबंधक अजय कुमार कटियार, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एसडीएम जगमोहन गुप्ता, एसई सिविल रॉबिन दण्डोतिया, एसएन भाष्कर, जीएम प्रेम धवन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story