TRENDING TAGS :
Etah News: एटा विधायक विपिन वर्मा डेविड ने दिखाई दरियादिली, लोगों का ऐसे जीता दिल
Etah News कासगंज डिपो की रोडवेज बस वसुंधरा के पास बीच सड़क खराब हो गई थी, रास्ते से गुजर रहे सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने यात्रियों और राहगीरों की परेशानी को देखते हुए बस को धक्का लगाकर मदद करने का फैसला किया।
एटा विधायक विपिन वर्मा डेविड ने दिखाई दरियादिली, लोगों का ऐसे जीता दिल: Photo- Social Media
Etah News: उत्तर प्रदेश के जनपद एटा विधानसभा से विधायक विपिन वर्मा डेविड का एक दरियादिली भरा कार्य करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सड़क पर खराब हुई रोडवेज बस को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं। कासगंज डिपो की रोडवेज बस वसुंधरा के पास बीच सड़क खराब हो गई थी, जिससे यात्री काफी परेशान हो गए थे। रास्ते से गुजर रहे सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने यात्रियों और राहगीरों की परेशानी को देखते हुए बस को धक्का लगाकर मदद करने का फैसला किया। उनके इस कदम ने वहां मौजूद स्थानीय लोगों और यात्रियों का दिल जीत लिया।
बीच सड़क खराब हो गई रोडवेज बस
बताया जा रहा है कि विधायक विपिन वर्मा डेविड किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होकर आगरा से वापस आ रहे थे। रास्ते में जब उन्होंने देखा कि बस बीच सड़क खराब हो गई है और यात्री परेशान हैं, तो उन्होंने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उनकी यह दरियादिली देखकर वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने भी बस को धक्का लगाने में मदद की।
विधायक की दरियादिली की खूब हुई सराहना
यह घटना थाना अवागढ़ क्षेत्र के बसुंधरा इलाके की है। स्थानीय लोगों और बस में सवार यात्रियों ने विधायक की इस दरियादिली की खूब सराहना की। उल्लेखनीय है कि रोडवेज बसें इतनी जर्जर हालत में हैं कि आए दिन खराब हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस घटना ने रोडवेज बसों की खस्ता हालत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। विधायक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!