Etah News: शादी से इनकार के सदमे में युवती की आत्महत्या, मंगेतर पर आरोप

Etah News: एटा में सगाई तोड़ने के बाद युवती ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने मंगेतर पर दहेज मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप लगाए।

Sunil Mishra
Published on: 4 Nov 2025 9:36 PM IST
Girl commits suicide in shock of refusal of marriage, boyfriend accused
X

शादी से इनकार के सदमे में युवती की आत्महत्या, मंगेतर पर आरोप (Photo- Newstrack)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर में सोमवार देर शाम एक 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती की पहचान भावना पुत्री सुरेंद्र के रूप में हुई है। बताया गया कि कुछ घंटे पहले ही उसके मंगेतर रवि ने फोन पर शादी से इनकार कर दिया था। इस सदमे में भावना ने कमरे के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक, भावना की सगाई करीब एक साल पहले बागवाला थाना क्षेत्र के रवि पुत्र चरण सिंह से तय हुई थी। रिश्ता तय होने के बाद दहेज की तय राशि भी दी जा चुकी थी, लेकिन रवि के भाई की मौत के बाद शादी कुछ समय के लिए टाल दी गई थी। परिजनों का कहना है कि रवि ने तय रकम लेने के बाद भी कार की नई डिमांड की और अब शादी से साफ इनकार कर दिया।

भावना के पिता सुरेंद्र का कहना है कि रवि ने न सिर्फ रिश्ता तोड़ा बल्कि धमकाया भी, जिससे बेटी मानसिक तनाव में आ गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यही दबाव उसकी मौत का कारण बना।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ नीतेश गर्ग के नेतृत्व में पुलिस, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सबूत एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीओ गर्ग ने बताया कि “मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।”

ग्रामीणों के मुताबिक, भावना की मौत से पूरे इलाके में सन्नाटा फैल गया है। शादी से इनकार जैसी छोटी बात पर युवती की जान जाना सभी को झकझोर गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!