TRENDING TAGS :
Etah News: अज्ञात युवती ने मालगाडी से कटकर दी जान, शिनाख्त के प्रयास जारी
Etah News: रेलवे ट्रैक पर युवती की कटी हुई लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू करते हुए युवती की पहचान की कोशिश शुरू की।
अज्ञात युवती ने मालगाडी से कटकर दी जान (photo: social media )
Etah News: एटा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक अज्ञात नव युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यह घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे क्वार्टर्स के पास की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 23 वर्षीय नव युवती ने मालगाड़ी ट्रेन के आने से पहले पटरी पर लेटकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। रेलवे ट्रैक पर युवती की कटी हुई लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू करते हुए युवती की पहचान की कोशिश शुरू की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती काफी देर से ट्रैक के पास टहलती दिखी थी। जैसे ही मालगाड़ी आई, वह पटरी पर लेट गई। ट्रेन चालक ने उसे देखकर आपात ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और युवती की पहचान के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी चेक की जा रही है।
फिलहाल युवती की पहचान और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज को फिर एक बार सोचने पर मजबूर करती है आखिर महिला ने आत्म हत्या क्यों की लोग इस सवाल का जबाब तलाश रहे हैं।