TRENDING TAGS :
Etah News: शिष्य से बदसलूकी पर कथा सम्राट स्वामी आधार चैतन्य तलब, न्यायालय ने 5 मई को पेश होने का आदेश दिया
Etah News: शिष्य योगेंद्र उर्फ योगी शास्त्री को सार्वजनिक मंच से नीच, कमीना और कुत्ता जैसे आपत्तिजनक शब्दों से गालियां देते हुए बेइज्जत किया। इस अपमान से आहत शिष्य ने न्यायालय में अर्जी दाखिल की ।
शिष्य से बदसलूकी पर कथा सम्राट स्वामी आधार चैतन्य तलब (photo: social media )
Etah News: एटा जनपद न्यायालय ने चर्चित कथा वाचक स्वामी आधार चैतन्य को 5 मई 2025 को अदालत में तलब किया है। यह आदेश अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) आंचल राना ने दिया है। मामला तब चर्चा में आया जब स्वामी ने अपने ही शिष्य योगेंद्र उर्फ योगी शास्त्री को सार्वजनिक मंच से नीच, कमीना और कुत्ता जैसे आपत्तिजनक शब्दों से गालियां देते हुए बेइज्जत किया। इस अपमान से आहत शिष्य ने न्यायालय में अर्जी दाखिल की, जिसमें न्याय की और अपने व्यान में मांग पूरी न होने पर आत्महत्या तक की चेतावनी दी है।
पीड़ित शिष्य योगी शास्त्री का आरोप है कि स्वामी आधार चैतन्य अपने नाम का इस्तेमाल कर मोटी रकम वसूलते हैं। हरदोई समेत कई जिलों में 3-3 लाख रुपये की कथाओं की बुकिंग स्वामी के नाम पर होती है, लेकिन वहां भेजे जाते हैं साधारण वक्ता। पीड़ित ने इसे साफ तौर पर धोखाधड़ी करार दिया है। इतना ही नहीं, स्वामी आधार चैतन्य पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। उनके ही परिवार से बहू ने उन पर बलात्कार जैसा गंभीर आरोप लगाया था, जो मामला पहले से लंबित है। अब शिष्य के आरोपों ने स्वामी की छवि और भी विवादित बना दी है।
पीड़ित के अधिवक्ता जागेश्वर सिंह यादव ने बताया कि यदि स्वामी 5 मई को कोर्ट में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके विरुद्ध वारंट जारी किया जाएगा। इस पूरे मामले ने धार्मिक मंचों पर गुरु-शिष्य संबंधों की मर्यादा और उनके व्यवसायिक इस्तेमाल पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है?
स्वामी आधार चेतन की खुली पोल
स्वामी आधार चेतन के शिष्य योगेंद्र उर्फ योगी ने उनकी पोल खोलते हुए कहा कि यह अपने नाम से तीन-तीन लाख रुपए की मोटी रकम में कथा बुक करते हैं और फ्रॉड रूप से अपने साधारण चेलों को भेज कर कथा कराते हैं, चेलों को यह ₹10000 भी देना नहीं चाहते।