TRENDING TAGS :
Etah News: नगर पालिका में माफियाओं का बोलबाला, सरकारी जमीन पर बन गये पीएम आवास
Etah News: माफियाओं की बढ़ती दखलंदाजी के चलते पालिका में नक्शा-नजूल प्रभारी की कुर्सी कांटो का ताज बनी हुई है। पालिका की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शेर की मांद में हाथ डालने जैसा हो गया है।
Etah News ( Pic- Social- Media)
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद की तहसील जलेसर स्थित नगर पालिका परिषद के दबंग माफियाओं के बोलबाला है। माफियाओं की बढ़ती दखलंदाजी के चलते पालिका में नक्शा-नजूल प्रभारी की कुर्सी कांटो का ताज बनी हुई है। पालिका की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शेर की मांद में हाथ डालने जैसा हो गया है। एडीएम प्रशासन एवं निवर्तमान एसडीएम जलेसर के आदेशों पर पालिका की जमीन पर अवैध निर्माण कर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई माफियाओं को संरक्षण देने वाले कुछ सभासदों को रास नही आ रही है।बीते तीन माह पूर्व भी दबंग सभासदों की धमकियों से आहत नजूल लिपिक द्वारा पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन से पटल से हटाये जाने की गुहार लगायी जा चुकी है।
नगर पालिका परिषद में नक्शा- नजूल का प्रभार संभाल रहे लिपिक रूपकिशोर द्वारा बताया गया है कि गत 24 सितम्बर 2024 को अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी जलेसर द्वारा उसे सम्बन्धित पटल का प्रभार सौंपा गया था तभी से कुछ सभासदों और उनके प्रतिनधियों द्वारा पालिका की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जाधारको के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही किये जाने का अनैतिक रूप से जबरन दबाब बनाया जा रहा है।
जिस पर उसके द्वारा गत 10 अक्टूबर 2024 को प्रभारी अधिकारी/एडीएम प्रशासन को एक पत्र भी भेजा गया था। जिसमे गत 24 सितम्बरर 2024 को नजूल लिपिक द्वारा एडीएम प्रशासन को भेजी गयी रिपोर्ट के मुताबिक नगर पालिका के अभिलेखों (सम्पत्ति रजिस्टर) के अनुसार नगर के अन्दर काफी संख्या में नजूल सरकारी, वीराना सम्पतियों अंकित है। जिस पर काफी लोगों द्वारा अवैध कब्जे किये हुये है कुछ सम्पत्तियाँ खाली पड़ी हुई है। जिस पर कुछ लोगों द्वारा पालिका, तहसील, डूडा विभाग के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करा लिए है और उन पर निर्माण कार्य कर रहे है। यदि उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही की जाती है तो बोर्ड के मा० सभासद / सभासद प्रतिनिधि कार्यवाही नहीं करने देते है। पूर्व में भी मेरे द्वारा वार्ड सं0 - 08 में कार्यवाही की गई तो मेरे ऊपर अभद्रता का आरोप लगाया गया था। उसके उपरान्त वार्ड सं0- 16 में तत्कालीन अधि0अधि0 / उपजिलाधिकारी महोदय जगमोहन गुप्ता जी द्वारा कार्यवाही / नोटिस जारी कराया तो बार्ड 18 के मा० सभासद / सभासद प्रतिनिधियों द्वारा मुझसे चार्ज हटावाकर नलकूप के लिए आदेशित करा दिया गया था।
इस समय वर्तमान में वार्ड सं0- 16 में नजूल सं0 3049 पर एक ही परिवार के तीन आवास अकरम, सगीर, शाहरूख पुत्र श्री सद्दीक निवासी मौ० किला के आवास निर्माण किये जा रहे है। जिसके लिए गत 01 अक्टूबर 2024 को नोटिस जारी किया जा चुका है। उसके बाद ही सभासद / सभासद प्रतिनिधियों द्वारा उसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। तथा धमकियां दी जा रही हैं कि या तो जो हम कहे वही करो और आवासो का निर्माण होने दो अन्यथा आपके ऊपर झूठा आरोप लगाकर सस्पेंड करा दिया जायेगा। ऐसी स्थिति में नजूल लिपिक का कार्यभार संभाल पाना उसके लिए अहित कर सकता है। इसलिए उससे यह कार्यभार हटाकर किसी अन्य ऐसे कर्मचारी को दे दिया जाय जो सभासद प्रतिनिधियों की मनमर्जी के मुताबिक कार्य कर सके।किंतु अधिकारी उसकी नहीं सुन रहे हैं। अब देखना है कि अधिकारी लिपिक को हटाते है या कार्यवाही करते हैं आने वाला समय बतायेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


