TRENDING TAGS :
Etah News: संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध का शव पेड़ से लटका मिला, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
Etah News: जैथरा क्षेत्र के गांव नगला सुमरत में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 62 वर्षीय वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला।
Old Man Found Hanging in Suspicious Circumstances Family Alleges Murder Jaithara news (Photo: Social Media)
Etah News: जिले के कोतवाली जैथरा क्षेत्र के गांव नगला सुमरत में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 62 वर्षीय वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी विजेंद्र के रूप में हुई है। वह सुबह घर से खेत पर शौच के लिए गए थे, जिसके बाद उनका शव गमछे से फांसी पर लटका मिला।
क्या है पूरा मामला
सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
परिजनों का कहना है कि विजेंद्र के परिवार में घरेलू संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। उनका आरोप है कि इसी विवाद के चलते उनकी हत्या की गई है और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है।
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। एसएचओ जैथरा शंभू नाथ के अनुसार, "घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी घटना की तहरीर प्राप्त नही हुई है मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
गांव में इस घटना को लेकर शोक और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।