Etah News: कल्याण सिंह की लगेगी प्रतिमा, अराजकतत्वों के विरुद्ध होगी कार्रवाई, लोधी समाज को आश्वासन

Etah News: बुधवार को कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव मोहनपुर में दूसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण रही। गांव में दूसरे दिन भी पुलिस एवं पीएसी फोर्स तैनात रहा।

Sunil Mishra
Published on: 16 April 2025 7:01 PM IST (Updated on: 16 April 2025 7:22 PM IST)
Etah News: कल्याण सिंह की लगेगी प्रतिमा, अराजकतत्वों के विरुद्ध होगी कार्रवाई, लोधी समाज को आश्वासन
X

कल्याण सिंह की लगेगी प्रतिमा,अराजकतत्वों के विरुद्ध होगी कार्रवाई   (photo: social media )

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल बाबू कल्याण सिंह की तोड़ी गयी प्रतिमा को लेकर क्षेत्र के गांव मोहनपुर में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस बल व पीएसी तैनात हैं। वही जिले के प्रभारी मंत्री सन्दीप सिंह के दादा की प्रतिमा के साथ घटित इस घटना के उपरान्त जिला प्रशासन भी सकते में आ गया है। बुधवार को भी गांव में पीएसी व पुलिस फ़ोर्स तैनात रहा। गांव में पूरी तरह से खामोशी सी छाई हुई थी। गालियां सुनसान पड़ी हुई थी। गांव में खौफजदा लोग घरों में कैद थे।

बुधवार को कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव मोहनपुर में दूसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण रही। गांव में दूसरे दिन भी पुलिस एवं पीएसी फोर्स तैनात रहा। गांव में पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ था। गांव की गलियां भी सूनी सी पड़ी हुई थी। लोगो के अंदर दहशत का माहौल था। लोग अपने अपने घरों में बन्द थे। खिड़कियों से बाहर का नजारा देख रहे थे। जाटव समाज के लोगों का आरोप था कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहे हैं। हम दलितों की सरकार सुन नही रही है। हमारे साथ ज्यादती की जा रही है। हमे जबरन इस घटना में फसाया जा रहा है।

प्रशासन व पुलिस पर लगाया पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप

गांव मोहनपुर में दूसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण रही। गांव के जाटव समाज के लोगों द्वारा अपनी चोंटे दिखाते हुए बताया गया कि प्रशासन व पुलिस द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को दोपहर के बाद लोधी समाज के लोगों द्वारा उनके घरों पर आकर पथराव किया गया। आरोप है कि पथराव करने वालों का नेतृत्व ग्राम प्रधान द्वारा किया गया था। इस दौरान कोतवाली के एक उपनिरीक्षक पुलिस फ़ोर्स के साथ था। प्रधान के साथ आये पथराव करने वाले लोग बाहरी थे। पथराव के दौरान दर्जनों लोगों को काफी चोंटे आयी है। काफी नुकसान भी हुआ है। 1076 पर कॉल किया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।

आधा दर्जन से अधिक उपद्रवियों को शन्ति भंग में पाबन्द किया

जलेसर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि मूर्ति तोड़ने के बाद मंगलवार को दोपहर बाद लोधी और जाटव समुदायों के बीच पथराव हो गया था। मौके पर जाकर उपद्रवियों को खदेड़ा गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story