Etah News: जलेसर के मोहनपुर गांव में मूर्ति तोड़ने के बाद बवाल, दलित समाज ने लगाया हमला करने का आरोप, बढ़ा तनाव

Etah News: दलित समाज की पिंकी ने बताया कि लोधी समाज के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में उनके घरों में घुसकर मारपीट की और महिलाओं व बच्चों को भी नहीं बख्शा।

Sunil Mishra
Published on: 16 April 2025 4:25 PM IST
Etah News: जलेसर के मोहनपुर गांव में मूर्ति तोड़ने के बाद बवाल, दलित समाज ने लगाया हमला करने का आरोप, बढ़ा तनाव
X

Etah News

Etah News: जलेसर तहसील के मोहनपुर गांव में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की प्रतिमा खंडित होने के बाद तनाव गहरा गया है। प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के बाद गांव में दो समुदायों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। दलित समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि झांकी निकालने के दौरान दो युवक बाइक से आए और लड़कियों से अभद्रता की। जब इसका विरोध हुआ तो अगली सुबह चार गांव के प्रधान एकजुट होकर मोहनपुर पहुंचे और दलित समाज के घरों पर पथराव किया गया।

दलित समाज की पिंकी ने बताया कि लोधी समाज के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में उनके घरों में घुसकर मारपीट की और महिलाओं व बच्चों को भी नहीं बख्शा। पीड़ितों का कहना है कि जब स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई तो कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद वे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपर जिलाधिकारी सत्यप्रकाश से न्याय की गुहार लगाई।

हालांकि, एडीएम ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र भास्कर को नेतागीरी न करने की सलाह देते हुए कार्यालय छोड़ने को कहा, जिससे दलित समाज के लोग नाराज हो गए। इसके बाद एडीएम ने घटना की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।भीम आर्मी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र भास्कर ने कहा कि लोधी समाज के लोगों ने मूर्ति खंडित करने का आरोप लगाकर दलित समाज की महिलाओं, बच्चों और पुरुषों से मारपीट की है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है।

इधर, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पुलिस के सामने कोई मारपीट नहीं हुई और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पूर्व सीएम कल्याण सिंह की नई प्रतिमा लगाने की तैयारी चल रही है, जिससे स्थिति सामान्य हो सके।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story