×

Etah News: एटा के जलेसर में फिर तनाव: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा खंडित, लोधी और जाटव समाज आमने-सामने

Etah News: गांव में स्थिति बिगड़ गई जब मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर जलेसर देहात के प्रधान शैलेंद्र सिंह राजपूत, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, प्रधान रामजीलाल राजपूत सहित बड़ी संख्या में लोधी समाज के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।

Sunil Mishra
Published on: 15 April 2025 10:29 AM
Etah News: एटा के जलेसर में फिर तनाव: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा खंडित, लोधी और जाटव समाज आमने-सामने
X

Etah News

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के जलेसर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव में मंगलवार को उस समय माहौल गरमा गया जब गांव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह की प्रतिमा को अराजकतत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब क्षेत्र में पहले से ही अंबेडकर जयंती के दौरान एक दलित युवक को गोली मारे जाने की घटना से तनाव व्याप्त था।

गांव निवासी यादराम वर्मा ने बताया कि बीती रात गांव के ही दलितों द्वारा एक रैली निकाली गई थी। इस दौरान गांव में स्थित जलेसर-इसौली मार्ग पर स्थापित कल्याण सिंह की प्रतिमा पर कथित रूप से पथराव कर उसे खंडित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों, विशेषकर लोधी समाज में भारी आक्रोश फैल गया। आरोप है कि गांव बढ़नपुर के कुछ युवकों ने प्रतिमा खंडित करने से दलित युवकों को रोका, जिस पर उनके साथ मारपीट की गई।

घटना के बाद जैसे ही सुबह सूचना पुलिस को मिली, प्रशासन हरकत में आया। एएसपी राजकुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, एसडीएम भावना विमल और तहसीलदार राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वस्त किया कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोधी समाज के यादराम वर्मा पुत्र बिहारी लाल की ओर तहरीर देने पर पुलिस ने सुबह 11 बजे अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ एफआईआर वीएनएस 2025 धारा 298 /25 में दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इस बीच गांव में स्थिति बिगड़ गई जब मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर जलेसर देहात के प्रधान शैलेंद्र सिंह राजपूत, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, प्रधान रामजीलाल राजपूत सहित बड़ी संख्या में लोधी समाज के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस से नाराजगी जताई। देखते ही देखते माहौल इतना गर्म हो गया कि दोनों पक्षों – लोधी और जाटव समाज के बीच जमकर पथराव हो गया।

यह बवाल थाना जलेसर क्षेत्र में करीब 20 घंटे के भीतर दूसरी बार हुआ है,इससे पूर्व कस्वा जलेसर में एक मामूली विवाद में एक यादव समाज के युवक ने एक जाटव समाज के युवक को गोली मार दी थी जिसपर भीम आर्मी द्वारा नगर मे पथराव एव जमकर उत्पात मचाया था। जिससे पूरे गांव एवं क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

गौरतलब है कि कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह यहां से पूर्व सांसद रह चुके हैं, जबकि उनके नाती सदीप सिंह वर्तमान में एटा के प्रभारी मंत्री हैं साथ ही लोधी समाज के दो प्रमुख नेताओं जिनमे राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया के साथ-साथ विपिन वर्मा डेविड विधायक भी इसी क्षेत्र के लोधी समाज के बडे राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं बावजूद इसके, घटना के काफी देर बाद तक कोई बड़ा जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा जिससे स्थानीय लोगों का गुस्सा और भी भड़क उठा।

फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है और स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story