Etah News: तिरंगे की शान में एटा में निकली भव्य यात्रा, मंत्री संदीप सिंह बोले- सेना का पराक्रम देश की शान

Etah News: यात्रा ग्रीन गार्डन से शुरू होकर मेहता पार्क, घंटाघर होते हुए जीटी रोड तक नगर में निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए और देशभक्ति का अद्वितीय प्रदर्शन किया।

Sunil Mishra
Published on: 17 May 2025 9:36 PM IST
Etah News:
X

प्रभारी मंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी झंडा लेकर पीछे चलते हुए   (photo: social media )

Etah News: एटा जनपद मुख्यालय पर आज एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व प्रदेश सरकार में मंत्री एवं एटा के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह तथा उनके पिता, पूर्व सांसद राजवीर सिंह 'राजू भैया' ने किया। यह यात्रा ग्रीन गार्डन से शुरू होकर मेहता पार्क, घंटाघर होते हुए जीटी रोड तक नगर में निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए और देशभक्ति का अद्वितीय प्रदर्शन किया।

प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम और बलिदान को समर्पित श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि यह 'झंडा मार्च' नहीं, भारत के आत्मसम्मान, स्वाभिमान और प्रत्येक नागरिक की भावनाओं का प्रतीक है। मंत्री ने विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सेना ने आतंकवाद के खिलाफ करारा जवाब दिया है। 26 निर्दोष नागरिकों की शहादत का बदला देश ने साहस के साथ लिया और पूरे विश्व को संदेश दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि आज देश की 140 करोड़ जनता को विश्वास है कि भारत की चुप्पी उसकी रणनीति का हिस्सा है।

आलोचना का विषय

हालांकि, इस यात्रा के दौरान नगर पालिका द्वारा कूड़ा गाड़ी में पानी भरकर पिलाए जाने की व्यवस्था को लेकर नगर भर में चर्चा रही। स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का यह तरीका आलोचना का विषय बना हुआ है। फिर भी तिरंगा यात्रा की भव्यता और देशभक्ति का जोश लोगों के चेहरों पर साफ झलक रहा था। वहीं तिरंगा यात्रा के दौरान प्रभारी मंत्री के सुरक्षा कर्मी अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी भूल कर झंडे को पकडकर प्रभारी मंत्री संदीप सिंह के पीछे चलते नजर आये। इतनी तैयारी के बाद निकाली इस यात्रा में भीड़ की कमीं भी नजर आयी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story