Etah News: संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर ज़हर देने का आरोप

Etah News: कोतवाली देहात क्षेत्र के गाँव जाड़ा क्षेत्र में एक 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका की पहचान कविता के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2009 में गाँव के ही पंकज उर्फ़ पुष्पेंद्र के साथ हुई थी।

Sunil Mishra
Published on: 19 April 2025 9:06 PM IST (Updated on: 19 April 2025 10:21 PM IST)
25-year-old woman dies under suspicious circumstances, in-laws accused of poisoning
X

संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर ज़हर देने का आरोप (Photo- Social Media)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले के कोतवाली देहात क्षेत्र के गाँव जाड़ा क्षेत्र में एक 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका की पहचान कविता के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2009 में गाँव के ही पंकज उर्फ़ पुष्पेंद्र के साथ हुई थी। महिला की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है, और उनका रो-रोकर बुरा हाल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक देहात आर के सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कविता को उसके ससुराल वालों ने ज़हर देकर मार डाला।

मौत की असली वजह स्पष्ट नहीं

आर के सिंह के अनुसार, महिला को गंभीर हालत में पिलुआ में डॉ. नागेंद्र के क्लिनिक पर इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक मौत की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

मृतिका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं। पुलिस जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story