TRENDING TAGS :
Etah News: फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर यादव महिला ने दलित की जमीन का करा लिया बैनामा
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में एक महिला ने जाति छुपाकर पहले दलित महिला की कृषि जमीन का बैनामा करा लिया।
Yadav Woman Uses Fake Caste Certificate to Register Land Belonging to Dalit (social media)
Etah News: जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में एक महिला ने जाति छुपाकर पहले दलित महिला की कृषि जमीन का बैनामा करा लिया। जब शिकायत हुई तो महिला फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनबा कर यादव से जाटव बन गयी। मामले की शिकायत तहसीलदार व एसडीएम से की गयी, लेकिन दो साल बाद भी अभी तक मामला नायब तहसीलदार न्यायालय में लम्बित हैं। न तो अभी तक फर्जी जाति प्रमाणपत्र एवं बैनामा निरस्त हुआ है, और न ही इस अवैध कार्य को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई हुई है।
क्या है पूरा मामला
तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ा गवारऊ निवासी चरन सिंह पुत्र केदारी सिंह द्वारा तहसीलदार को शिकायती पत्र सौंपने के बाद बताया गया है कि सीमा देवी पत्नी राम नरेश निवासी खेडा ग्वारऊ परगना तहसील जलेसर जिला एटा यादव जाति की महिला है। वर्ष 2012 में सीमा यादव द्वारा ग्राम सभा सिरगवां का बैनामा चंद्रकला पत्नी राजपाल जाटव निवासी शहरी मदन गढ़ी, तहसील कोल जनपद अलीगढ़ से कराया गया था।
जाति एवं पता छिपे रहें
शिकायतकर्ता के अनुसार, बैनामा के दौरान जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी। विक्रेता दलित महिला की जाति को छुपाया दिया गया था और क्रेता सीमा पत्नी रामनरेश निवासी खेड़ा गवारऊ के स्थान पर उसके मायके के पते सीमा पुत्री राजन लाल निवासी नवलपुर सादाबाद हाथरस दर्ज कराया था। ताकि जाति एवं पता छिपे रहें।
तहसीलदार न्यायालय में सिर्फ तारीख ही मिल रही हैं
बताया गया है कि इस आशय की शिकायत दो साल पूर्व तहसीलदार एवं एसडीएम से की गई थी। जिस पर अभी तक नायब तहसीलदार न्यायालय में सिर्फ तारीख पर तारीख ही मिल रही हैं। दो साल बीत जाने के बाबजूद अभी तक न तो फर्जी जाति प्रमाणपत्र निरस्त हुआ है और न ही अवैध बैनामा। साथ ही इस कृत्य को अंजाम देने वाले लेखपाल के विरुद्ध भी कोई कार्रवाई की गयी है।