Etawah News: 8 बाइक के साथ पकड़े गए 4 अंतर्जनपदीय चोर, बरामद हुए चोरी के 11 मोबाइल फोन

Etawah News: इकदिल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास भारी संख्या में बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए गए।

Ashraf Ansari
Published on: 1 March 2023 9:49 PM IST
Etawah News
X

File Photo of Etawah SSP Sanjay Kumar Verma during Press Conference (Pic: Newstrack)

Etawah News: इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं एसएसपी के आदेश पर इकदिल पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया और उनके पास से भारी संख्या में मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी बरामद की। इकदिल पुलिस के द्वारा अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किए जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इकदिल पुलिस ने दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह भट्टों पर काम करने वाले लोगों की बाइक और मोबाइल फोन को चुराने का काम किया करते थे।

पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि कब-कब किस-किस समय पर कौन-कौन सी चोरियों को अंजाम दिया है। वहीं पकड़े गए चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।

पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने बरामद की 8 बाइक और 11 मोबाइल

इकदिल पुलिस के द्वारा पकड़े गए अंतर्जनपदीय चोरों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चोरी किया हुआ माल कहां पर छुपाया गया है। वहीं चोरों की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने 8 चोरी की बाइक बरामद की है जिसमें पता चला कि 6 बाइक चोरी की है और दो बाइक इन चोरों की खुद की है पुलिस ने चोरों के पास 11 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं जो कि चोरी किए हुए थे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!