Etawah News: पुलिस की इनामी अभियुक्त से हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से अभियुक्त हुआ घायल

Etawah News: इटावा में चौबिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।यहां पुलिस ने अभियुक्तों के साथ मुठभेड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया जिसके ऊपर ₹10000 का इनाम घोषित था।

Ashraf Ansari
Published on: 18 April 2025 7:29 PM IST
Police encounter with inami accused, accused injured in police firing
X

पुलिस की इनामी अभियुक्त से हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से अभियुक्त हुआ घायल (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा में चौबिया पुलिस के द्वारा राहिन तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को एक बाइक आती हुई दिखाई दी। इसके बाद उनको रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस से घिरता देख अभियुक्तो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली थाना अध्यक्ष चौबिया के बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गई। जिसके पुलिस ने चोरों का पीछा किया तो फिर से पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग की गई जिसमें से एक गोली पुलिस उप निरीक्षक संतोष कुमार के दाहिने हाथ में लग गई जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें से गोली प्रदीप उर्फ गोरेलाल के दाहिने पैर में लग गई जिसके बाद उसकी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से बरामद किया सामान

प्रदीप उर्फ गोरेलाल को पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया जिसके पास से 3350 नगद, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद की। लेकिन रात की अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा अभियुक्त भागने में सफल रहा वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुड़ गई।

जगह-जगह पर चोरी की घटनाओं को दिया गया था अंजाम

पुलिस ने पकड़े गए चोर से पूछता आज की तो उसने बताया कि उसने अपने साथियों के द्वारा अलग-अलग स्थान पर चोरी की घटनाओं को अनजान दिया था।

1. अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 05.04.2025 की रात्रि को हिद्दपुरा मोड के किनारे नहर के पास से 33 के0वी0 विद्युत लाइन तार काटकर उनके बंडल बनाकर 03 बंडल चोरी किये थे।

2. इसी तरह दिनांक 02.04.2025 की रात्रि को प्राथमिक विद्यालय लाहौरी पुरा से पंखे एवं अन्य सामान की चोरी की थी।

3. दिनांक 04.04.2025 की रात्रि को प्राथमिक विद्यालय बनी कैशोपुर से 01 पंखा व स्पीकर की चोरी की थी।

4. दिनांक 04.04.2025 की रात्रि को ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनी कैशोपुर से पंखे, हवा भरने की पम्प चोरी की थी।

5. दिनांक 02.04.2025 की रात्रि में ही प्राथमिक विद्यालय नगला सवी से पंखे, खेलकूद की किट एवं अन्य सामान की चोरी की थी।

वही जो बाइक को बरामद किया गया उसको हम लोगों ने मिलकर जनपद मैनपुरी के भौगांव से चोरी की थी जिसे हम लोग रैकी करने में प्रयोग करते हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story