TRENDING TAGS :
Etawah News: अखिलेश यादव की पोस्ट ने इटावा में खनन की खोली पोल, अधिकारियों में मची खलबली
Etawah News: इटावा में खनन माफियाओ के हौसले इस कदर बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बीहड़ इलाके में मौजूद मिट्टी के पहाड़ों को गायब कर दिया जा रहा।
etawah news
Etawah News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर किया। जिसमें उन्होंने अपने गृह जनपद को दिखाया और बताया कि किस तरीके से यहां मिट्टी के पहाड़ को गायब कर दिया गया। इसी के साथ अधिकारियों पर भी मिली भगत से खनन कराने का आरोप लगाया।
एक्स पर अखिलेश यादव ने की पोस्ट
इटावा में खनन माफियाओ के हौसले इस कदर बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बीहड़ इलाके में मौजूद मिट्टी के पहाड़ों को गायब कर दिया जा रहा। एक दौर था कि यहां पर बीहड़ में आपको जगह-जगह पर मिट्टी के पहाड़ मिल जाते थे लेकिन जब से इन पर खनन माफियाओं की नजर पड़ी तब से मिट्टी के पहाड़ गायब होने लगे। लेकिन अब गायब होते मिट्टी के पहाड़ों की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चिंता होने लगी है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने के पहाड़ को लेकर पोस्ट किया जिसमें ड्रोन से शूट किए गए एक वीडियो को एक प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया। पोस्ट शेयर होते ही अधिकारियों में खलबली मच गई। वीडियो में साफ दिखाया गया उन्होंने साफ तौर पर दिखाया कि किस तरीके से एक मिट्टी का पहाड़ पूरी तरीके से गायब हो गया।
अखिलेश ने पूछा बीहड़ का पहाड़ कैसे गायब हुआ
अखिलेश ने अपनी पोस्ट में लिखा इटावा में सुमेर सिंह किले के पासवाले बड़े-छोटे पहाड़ क्या बड़े-छोटे अधिकारी के साथ ही बस्ती-गोरखपुर की तरफ़ ट्रांसफ़र कर दिये गये हैं? अधिकारी तो नये आ जाएँगे लेकिन भ्रष्टाचार के फावड़े से काटकर गुम कर दिया गया और मिलीभगत से काट-बाँटकर गायब कर दिया गया, चंबल के बीहड़ का पहाड़ कैसे वापस आएगा।
पर्यावरण कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
वही अखिलेश ने दूसरा पोस्ट शेयर किया उसने भी इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “इटावा में शासन प्रशासन की सांठ-गांठ से कितनी सफाई से साफ हुआ पहाड़“। अखिलेश यादव के द्वारा किए गए इस पोस्ट से अधिकारियों में खलबली मच गई।