TRENDING TAGS :
Etawah News: सावधान! अब दीवारों पर आसानी से चढ़ लेता है खतरनाक ब्लैक कोबरा
Etawah News: कोबरा सांप देखकर मकान मालिक प्रमोद कुमार राजपूत ने जनपद के वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी से उनके सर्पदंश सहायता हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद मांगी ।
Etawah News
Etawah News: इटावा के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलमपुर हौज के एक निर्माणाधीन मकान के कोने में रखी कुछ ईंटों में एक खतरनाक नागिन छुपी बैठी थी वहीं काम कर रहे मजदूर ने जैसे ही उन इंटों के नीचे छुपा काला सांप देखा तो वह तुरन्त ही काम छोड़ कर भाग खड़ा हुआ और मकान मालिक को सूचना दी।
मकान मालिक ने तुरंत दी सूचना
कोबरा सांप देखकर मकान मालिक प्रमोद कुमार राजपूत ने जनपद के वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी से उनके सर्पदंश सहायता हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद मांगी तब डॉ आशीष ने तत्काल मौके पर जाकर उस मादा कोबरा सर्प को बेहद ही सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर वन विभाग इटावा के दिशा निर्देशन में फिशर वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया।
कोबरा सांप देखकर दहशत में आए लोग
घटना के प्रत्यक्षदर्शी सतीश राजपूत ने बताया कि, इस खतरनाक कोबरा सर्प को देखकर यहां सभी लोग बहुत ज्यादा दहशत में थे और उसके पास जाने की किसी की हिम्मत नही हो रही थी लेकिन अब सर्पमित्र डॉ आशीष द्वारा कोबरा रेस्क्यू करने के बाद से हम सबका डर खत्म हो गया है हम सभी सर्पमित्र डॉ आशीष के बहुत आभारी है।
ग्रामीणों को मौके पर दी गई सर्पदंश उपचार की महत्वपूर्ण जानकारी
नगर पालिका परिषद, इटावा के पर्यावरण एवम वन्यजीव संरक्षण के ब्रान्ड एम्बेसडर, ओशन महादचिव डॉ आशीष त्रिपाठी ने वहां उपस्थित ग्रामीणों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि वह लगभग 4 फीट लम्बी एक बेहद खतरनाक मादा स्पेक्टिकल कोबरा थी जिसका जन्तु वैज्ञानिक नाम नाजा नाजा होता है जो आज गर्मी से बचने के लिए ही इन इंटों के पीछे जाकर बैठ गई थी यदि उस मजदूर से कोई भी लापरवाही होती तो उसे सर्पदंश भी हो सकता था।
चूंकि इस समय कोबरा,करैत सर्प की हलचल आस पास के इलाकों में बढ़ने लगी है अतः आप लोग सावधान रहें। कोबरा करैत सांप की विष ग्रंथि में खतरनाक न्यूरोटॉक्सिक वेनम मौजूद होता है और इसेके दंश का इलाज सिर्फ एंटीवेनम से ही किया जाता है जो कि, जिला अस्पताल इटावा (मोतीझील) के इमरजेंसी वार्ड के कमरा नम्बर तीन में और सैफई पीजीआई के इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटे उपलब्ध है।
आखिर आजकल क्यों चढ़ रहे है दीवारों पर ये खतरनाक सांप ?
डॉ आशीष ने बताया कि आज कल बेहद गर्म तापमान में ये सर्प किसी ठंडी जगह की तलाश में ही हमारे आपके घरों के आसपास छुपने का प्रयास कर रहे है और कहीं नमी वाली या शान्त ठंडी जगह भी तलाश रहे हैं। क्यों कि अधिक तापमान से इनकी त्वचा झुलस रही है अतः अब ये बिना प्लास्टर की सामान्य दीवारों पर बड़ी हो आसानी से चढ़ने में परफेक्ट हो गए है जो कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों और किसानों के लिए एक चिंतनीय विषय हो सकता है।
इसी क्रम में डॉ आशीष ने जनपद की ग्रामीण जनता से विनम्र निवेदन भी किया है कि, किसी भी प्रकार का सर्पदंश होने पर तुरन्त ही उनके हेल्पलाइन नंबर 7017204213 पर संपर्क करके सर्पदंश की प्राथमिक सहायता नि:शुल्क ली जा सकती है।वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष लगातार ही जनता की सर्पदंश से अमूल्य जान बचाने के साथ साथ अब तक हजारों वन्यजीवों को भी सुरक्षित रूप से उनके प्राकृतवास में पहुंचा चुके है ।
पर्यावरण एवम वन्यजीव संरक्षण के लिए समर्पित संस्था ओशन के द्वारा जनपद में पिछले 7 वर्षों से चलाए जा रहे सर्पदंश जागरूकता अभियान से प्रेरित और जागरूक होकर लोगों ने अब सर्पों या अन्य वन्यजीवो को मारना ही छोड़ दिया है और डॉ आशीष को कॉल कर सूचना देने लगे है। विशेष बात यह भी है कि,सर्पदंश के बाद ग्रामीण झाड़ फूंक न कराकर सीधे ही समय से जिला अस्पताल या सैफई पीजीआई जाकर विषधारी सर्पदंश का सुरक्षित इलाज कराने लगे है। जनपद इटावा की जनता अब सर्पदंश के भय से पूर्ण भाई भी हो चुकी है।राज्य आपदा के क्रम में अंधविश्वास छोड़कर निर्धारित समय में पीड़ित का अस्पताल पहुंच जाना अब तक का एक बहुत ही बड़ा सामाजिक बदलाव भी माना जा रहा है।