TRENDING TAGS :
Etawah News: जंजीरों में जकड़ कर युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, सब रह गए हैरान, ये निकला मामला
Etawah News: एक युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। जहां युवक के दोनों पैरों और हाथ में एक भारी जंजीर पड़ी हुई थी।
Etawah News: इटावा में एक युवक को उसके परिवार के लोग जंजीरों में जकड़ कर जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया जहां पर उसका इलाज किया जाएगा।
जंजीरों में जकड़ा युवक पहुंचा जिला अस्पताल
अक्सर आपने कैदियों के हाथ और पैर में जंजीरों को पड़ा देखा होगा। या फिर आपने जानवरों के गले में जंजीर को पड़ा जरूर देखा होगा। लेकिन एक तस्वीर उत्तर प्रदेश के इटावा से सामने आई है। जिसे देखने के बाद आप खुद हैरान रह जाएंगे। दरअसल एक युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। जहां पर देखा गया था कि युवक के दोनों पैरों और हाथ में एक भारी जंजीर पड़ी हुई थी। युवक अपने हाथ और पैरों में पड़ी जंजीर की वजह से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। यहां युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने युवक की हालत को देखते हुए उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा उसका बेहतर इलाज किया जाएगा।
युवक लोगों के ऊपर का रहा जानलेवा हमला
जंजीरों में जकडे हुए युवक को जिला अस्पताल ले जाने के मामले में युवक के भाई देवेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह बढ़पुरा ब्लॉक के पोखरा गांव का रहने वाला है। यहां उसके भाई वीर सिंह को इसलिए लाया गया था कि वह 1 साल से लगातार मानसिक रूप से परेशान चल रहा हैं। जो कि लोगों के ऊपर हमले कर रहा हैं। यहां तक की अपने माता-पिता और बीवी के ऊपर भी जानलेवा हमला कर चुका है। यहां तक कि गांव की जानवरों पर भी हमले लगातार कर रहा है। इसलिए अपने भाई के हाथ और पैरों में जंजीर को डाला गया है जिससे वह किसी के ऊपर हमला न कर सके और किसी को भी किसी भी तरीके का नुकसान न पहुंच सके। युवक के हाथ और पैर में जंजीर डाले हुए दो से तीन दिन हुए हैं। यहां जिला अस्पताल में अपने भाई को इलाज के लिए लाए थे लेकिन डॉक्टरों ने सैफई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।