Etawah News: होटल में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव

Etawah News: इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास बने जोली होटल में एक शख्स के द्वारा गुरुवार की रात 12:00 बजे शख्स के द्वारा होटल में एक रूम को बुक किया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 19 April 2025 9:53 AM IST
X

Etawah News: इटावा रेलवे स्टेशन के पास बने एक होटल के अंदर एक युवक का फांसी के फंदे पर शव झूलता मिलने के बाद सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां जांच पड़ताल शुरू की।

इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास बने जोली होटल में एक शख्स के द्वारा गुरुवार की रात 12:00 बजे शख्स के द्वारा होटल में एक रूम को बुक किया गया। होटल में मौजूद शख्स ने दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार को अपने कमरे को चेक आउट नहीं किया। फिर देर रात 9 बजे के करीब कर्मचारी होटल में ठहरे शख्स के पास में पहुंचे। रूम का दरवाजा खटखटाया तो शख्स बाहर नहीं आया जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा तो शख्स फांसी की फंदे पर झूल रहा था।

होटल मैनेजर आशीष यादव ने बताया कि औरैया जिले के कंचौसी में रहने वाले 33 साल के मोहित कुमार ने गुरुवार को रात 12:00 बजे होटल में कमरा बुक किया। लेकिन दूसरे दिन चेक आउट नहीं किया और मोहित की तरफ से खाने या फिर पीने के लिए कुछ भी नहीं मंगाया गया। शुक्रवार की देर रात 9:00 बजे जब मोहित को फोन लगाया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा था जिसके बाद होटल के स्टाफ के लोग मोहित के कमरे के पास पहुंचे जहां दरवाजा खटखटा है लेकिन वह बाहर नहीं आया फिर बाद में दरवाजा तोड़ा गया। तो पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर झूल रहा था।

घटना के बारे में एसपी ने दी जानकारी

घटना को लेकर एसपी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि होटल के तरफ से सिविल लाइन पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का उनके होटल के रूम नंबर 101 में फांसी के फंदे पर शव लटकता हुआ दिखाई दिया है। सूचना मिलती ही क्षेत्राधिकारी, फॉरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां शव को कब्जे में लिया गया। मामले को लेकर यही लगता है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की हो लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा। फिलहाल में इस घटना के बारे में परिवार के लोगों को जानकारी दे दी गई है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story