TRENDING TAGS :
Etawah News:पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, ₹60,000 के विस्फोटक बरामद
Etawah News: थाना चौबिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है।
Etawah News
Etawah News: जिले में दीपावली पर्व के मद्देनज़र पुलिस ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध आतिशबाजी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इसी क्रम में थाना चौबिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 60,000 रुपये मूल्य के विभिन्न प्रकार के आतिशबाजी सामग्री और पटाखे बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दीपावली की त्यौहार के मौके पर अवैध तरीके से बनाए जाने वाली आतिशबाजी को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार जगह पर चेकिंग की जा रही है। वहीं थाना चौबिया पुलिस टीम शनिवार की रात संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति लोकपुर बीना जाने वाले मार्ग पर अवैध पटाखों से भरा बोरा लेकर खड़ा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को पकड़ लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शमसुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन, निवासी ग्राम वीना, थाना चौबिया, जनपद इटावा (उम्र लगभग 55 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से विभिन्न प्रकार के पटाखों के कार्टून और डिब्बे बरामद किए गए, जिनका कुल वजन करीब 26 किलोग्राम बताया गया है। पूछताछ में जब पटाखे रखने का लाइसेंस मांगा गया तो आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने सभी अवैध पटाखों को सील कर कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 190/2025, धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इटावा पुलिस ने अपील की है कि नागरिक दीपावली के दौरान अवैध रूप से बनाए या बेचे जा रहे पटाखों से दूरी बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्योहार सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!