Etawah News: पुलिस ने इनामी गौ तस्कर को किया गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में मिली सफलता

Etawah News: चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत 18 गौवंशों को गौशाला में भिजवाया गया । जिसके संबंध में थाना चौबिया पुलिस द्वारा ट्रक को 207 एमवी एक्ट में सीज कर पशु तस्करी करने के संबंध में थाना चौबिया पर मामला दर्ज किया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 19 April 2025 8:12 PM IST
Etawah News: पुलिस ने इनामी गौ तस्कर को किया गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में मिली सफलता
X

पुलिस ने इनामी गौ तस्कर को किया गिरफ्तार  (photo: social media )

Etawah News: चौबिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने एक इनामी गो तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया। जिसके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल भेजा।

गौ तस्करी के मामले में चल रहा था फरार

इटावा के चौबिया पुलिस के द्वारा 28.03.2025 को आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या-122 पर 01 टाटा कन्टेनर संख्या UP 21 BN 0640 क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला जिसके उपरांत ट्रक की बॉडी तोड़कर देखा गया तो उसके अन्दर से 20 गौवंश बरामद हुये जिसमें से 02 सांड मृत अवस्था में पाये गये । चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत 18 गौवंशों को गौशाला में भिजवाया गया । जिसके संबंध में थाना चौबिया पुलिस द्वारा ट्रक को 207 एमवी एक्ट में सीज कर पशु तस्करी करने के संबंध में थाना चौबिया पर मामला दर्ज किया गया ।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान गौ तस्कर

फरार को तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार चौबिया पुलिस लगातार तस्कर की तलाश कर रही थी। पुलिस के द्वारा उनवा अन्डर पास पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान 01 मोटर साइकिल आती हुयी दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया एवं मोटर साइकिल को नीवासई की ओर लेकर भाग गये । जिस पर पुलिस टीम द्वारा जरिये दूरभाष द्वितीय थाना मोबाइल को अवगत कराते हुए मोटर साइकिल का पीछा किया गया । इसी दौरान नीवासई अण्डर पास सर्विस रोड के पास मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा स्वयं को दोनों ओर से पुलिस टीमों से घिरता देख पुलिस टीम पर पुनः फायर किया गया । जिसकी गोली थानाध्यक्ष चौबिया की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी एवं 01 गोली बायें हाथ में लगी, जिस पर आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी तो 01 गोली मुन्तजीम पुत्र खलील के दाहिने पैर में लगी।

पकड़े गए तस्कर ने कबूला जुर्म

गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल मैने अपने साथी के साथ मिलकर वर्ष 2016 में थाना क्षेत्रान्तर्गत बेबर जनपद मैनपुरी से चोरी की थी तथा इस मोटर साइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इसका रंग बदलवा कर सफेद से काला करवा दिया था । जिसके संबंध में थाना बेबर पर मु0अ0सं0 373/2016 धारा 379 भादवि पंजीकृत है और बताया कि इस मोटर साइकिल का प्रयोग हम लोग आस – पास के जनपदों में रैकी करने के लिये करते है तथा आबारा घूम रहे गौवंश की चोरी कर इकट्ठा कर लेते है और अपने कन्टेनर UP21BN0640 में डालकर उनके कटान हेतु बड़े दामों में दूर दराज जाकर बेच कर लाभ कमाते है । दिनांक 28.03.2025 को भी हम लोग कन्टेनर से पशुओं को लादकर ले जा रहे थे तभी आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस किलोमी0 संख्या - 122 पर कन्टेनर का एक्सीडेन्ट हो जाने के कारण पुलिस के आने सूचना मिलने पर पकड़े जाने के डर की वजह से कन्टेनर को वही छोड़कर मौका देखकर वहां से भाग गये थे ।

वहीं पकड़े गए तस्कर के पास से पुलिस ने 01 तमंचा, 02 जिंदा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोटर साइकिल अपाचे बरामद की। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उक्त सराहरनीय कार्य करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 20,000 रु-/ की राशि से पुरस्कृत किया गया साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले उ0नि0 शकील अहमद को 1000 रु-/ आरक्षी रवि पवार, आरक्षी डेविड चौहान,तथा आरक्षी अंकित यादव को 500-500रु-/ की नगद रशि से पुरस्कृत किया गया ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story