TRENDING TAGS :
Etawah News: पुलिस ने दो इनामी वांछित गैंगस्टर को पकड़ा, भेजा जेल
इटावा में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। जगह-जगह पर पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
etawah news
Etawah News: वैदपुरा पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया। जिनके ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा इनाम घोषित किया गया था।
इनामी गैंगस्टर तक पहुंची पुलिस
इटावा में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। जगह-जगह पर पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ वैदपुरा इलाके में देखने को मिला जहां पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया। मामले को लेकर बताया गया कि वैदपुरा पुलिस आज खेड़ा नहर के पुल पर चेकिंग अभियान पर थी। तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि दो वांछित अभियुक्त जेल रोड तिराहे पर खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है जहां आवश्यक बल के साथ दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लेती है।
एसएसपी ने अभियुक्तों के ऊपर रखा था इनाम
पकड़े गए अभियुक्त के नाम के बारे में पता चला जिसमें एक का नाम प्रदीप उर्फ़ कल्लू निवासी गंधरपुरा थाना सिंधोंली जनपद शाहजहांपुर है तो वहीं दूसरे का नाम दीपक है जो की ग्राम जहना थाना पुलवांया जनपद शाहजहांपुर है। वहीं पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के बारे में पता चला कि उनके ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्तों के ऊपर इनाम घोषित किया था।
जिसमें एक के ऊपर ₹7000 तो दूसरे के ऊपर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। वहीं पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल भेजा। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमारी पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को पकड़ा है जो कि फरार चल रहे थे जिनके ऊपर इनाम भी घोषित था।