TRENDING TAGS :
Etawah News: पुलिस ने रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी, 5 के खिलाफ कार्रवाई
Etawah News: सूचना मिलते ही पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी मौके पर पहुंची जहां शादी को रुकवाया और दूल्हा दुल्हन को थाने लेकर पहुंची, जहां दोनों से पूछताछ की गई।
: पुलिस ने रुकवाई नाबालिक लड़की की शादी (photo: social media )
Etawah News: ब्रह्म नगर इलाके में हो रही नाबालिग लड़की की शादी को पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के द्वारा रुकवाने का काम किया गया। इस मामले में पुलिस ने लड़के पक्ष के तरफ से पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।
सही समय पर पहुंच गई पुलिस
इटावा में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्म नगर इलाके से एक मामला सामने आया, जहां जिस उम्र में नाबालिग लड़कियां गुड़ियों गुड्डो से खेलती हैं, उस उम्र में हकीकत के दूल्हे को उसके हाथ में सौंपने का काम किया जा रहा था। जिसको पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर लड़की की जिंदगी को बचाने का काम किया। बताते चले कि सोमवार की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की की 25 साल के लड़के के साथ में शादी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी मौके पर पहुंची जहां शादी को रुकवाया और दूल्हा दुल्हन को थाने लेकर पहुंची, जहां दोनों से पूछताछ की गई।
बड़ी बहन की जगह छोटी बहन से होने लगी शादी
औरैया के रहने वाले एक परिवार ने अपनी बड़ी बेटी की शादी 25 साल के कमलेश के साथ में तय की थी। दोनों के परिवार के लोग शादी की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक से लड़की फरार हो जाती है। बेटी के फरार हो जाने पर परिवार के लोग काफी परेशान हो जाते हैं फिर बाद में फैसला लिया जाता है कि छोटी बेटी के साथ में कमलेश की शादी करवा दी जाए। जिसको सोमवार की रात को ब्रह्म नगर इलाके में कमलेश और 12 साल की नाबालिक के साथ शादी की जा रही थी तभी अचानक से लड़की का पिता फैसला बदलते हैं और पुलिस को देर रात घटना के बारे में जानकारी देता है। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी मौके पर पहुंच जाती है जहां दोनों को हिरासत में ले लिया जाता है।
क्षेत्राधिकारी ने मामले को लेकर दी जानकारी
सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने पूरे मामले के बारे में बताया कि सोमवार की रात को लड़की के पिता का फोन आया कि उसकी नाबालिग लड़की की शादी हो रही है जिसके बाद तुरंत मौके पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और हमारी कोतवाली पुलिस ने शादी को रुकवाया। इस मामले में दूल्हा समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया तो वहीं नाबालिग को CWC के सामने पेश किया गया जहां पर फैसला सुनाया गया की लड़की उसके माता-पिता के साथ में रहेगी।