TRENDING TAGS :
Etawah News: एसएसपी की मां की बिगड़ी तबियत तो जिला अस्पताल के डॉक्टर को उठा ले गए पुलिसकर्मी
Etawah News: इटावा में SSP की मां की तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने ड्यूटी डॉक्टर को जबरन उठाया, स्वास्थ्यकर्मी संगठनों का हंगामा, OPD सेवाएं ठप।
Etawah News: इटावा जिले में बुधवार देर रात एक विवादास्पद घटना ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के बीच तनातनी को जन्म दे दिया। मामला उस समय गरमा गया जब एसएसपी की मां की तबीयत बिगड़ने पर पुलिस कर्मियों द्वारा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को जबरन ले जाने का आरोप सामने आया। इस घटना से न केवल चिकित्सक वर्ग में आक्रोश पनपा, बल्कि गुरुवार की सुबह विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और ओपीडी सेवाएं ठप कर दीं।
गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारी यूनियन, पीएमएस यूनियन और डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सक के साथ हुई घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए डॉक्टर कक्ष और दवा वितरण कक्ष में ताला डाल दिया। साथ ही, सभागार में बैठक कर सीएमएस के सामने पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ गए।
इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. राहुल बाबू ने आरोप लगाया कि बुधवार रात करीब 11 बजे वह फार्मासिस्ट शरद यादव के साथ ड्यूटी पर थे, तभी सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक तीन-चार पुलिसकर्मियों के साथ उन्हें जबरन उठा ले गए। उनके अनुसार, इस दौरान गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी की गई। डॉ. बाबू ने बताया कि थाने में बदसलूकी करने के बाद उनका मोबाइल भी छीन लिया गया और अंततः एसएसपी चौराहे पर छोड़ दिया गया, जब पता चला कि एसएसपी की मां का इलाज निजी चिकित्सक ने कर दिया है।
मामले को गंभीर होते देख सीएमओ डॉ. बृजेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और यूनियन नेताओं व पीड़ित चिकित्सक से बातचीत कर उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ओपीडी सेवाएं पुनः शुरू कराई गईं। डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि इमरजेंसी वार्ड से जबरन चिकित्सक को ले जाना कानून के खिलाफ है और यदि जरूरत थी तो प्रशासन से संपर्क कर अन्य चिकित्सक को भेजा जा सकता था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!