TRENDING TAGS :
Etawah News: मुलायम नगर में ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल
Etawah News: मुलायम नगर इलाके में तेज एक ट्रक ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिसके बाद ट्रैक्टर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुलायम नगर में ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल (Social media)
Etawah News: मुलायम नगर इलाके में तेज एक ट्रक ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिसके बाद ट्रैक्टर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने गुस्से में आकर ट्रक को पलट दिया।
ट्रक ट्रैक्टर में हुई जोरदार टक्कर
इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुलायम नगर के पास में APS स्कूल के पास मंगलवार को सड़क पर एक ट्रक जा रहा था तभी अचानक से ट्रैक्टर आ गया जिससे दोनों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर की पर परखच्चे उड़ गए। तो वही ट्रैक्टर पर सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। जहां घटना के बारे में पुलिस और फायर टीम को सूचना दी। मौके पर दोनों टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें से एक की हालत नाजुक दिखाई दी।
ट्रक पर उतर भीड़ का गुस्सा
इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग काफी गुस्से में आ गए जिसके बाद उन्होंने सड़क पर खड़े ट्रक को पलट डाला। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें भी जोर लगाकर हईशा के साथ ट्रक को पलटती हुई दिखाई दी। स्थानीय लोग इस वजह से नाराज थे कि यहां किसी भी तरीके की ब्रेकर नहीं है और आए दिन यहां से तेज रफ्तार में वाहन गुजरते हैं और लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। ऐसे में यहां पर ब्रेकर बनवाए जाएं और चेतावनी बोर्ड लगवाएं जाए जिससे दुर्घटनाओं के मामले में कमी आ सके। क्योंकि यह रिहायशी इलाका है। आगे किसी भी तरीके की दुर्घटना ना हो ये हमारी मांग है।