Etawah News: पति-पत्नी में हुई मुँह-जुबानी, महिला ने लोहे की रॉड से किया हमला

Etawah News: कहासुनी इस कदर बढ़ी की महिला को गुस्सा आ गया और उसने गुस्से में अपने पति के पैर पर लोहे के सरिया से हमला कर दिया एक के बाद एक कई बार पैर पर किये।

Ashraf Ansari
Published on: 14 April 2025 6:47 PM IST
Etawah News: पति-पत्नी में हुई मुँह-जुबानी, महिला ने लोहे की रॉड से किया हमला
X

Etawah News

Etawah News: ग्राम कुंआरा में पति-पत्नी के बीच में झगड़ा हो गया। दोनों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ा की पत्नी ने अपने पति के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इटावा के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुंवारा में रहने वाले 33 साल के धीरज कुमार अपनी 25 साल की पत्नी शशि के साथ में रहते है। सोमवार को दोनों के बीच में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गए। कहासुनी इस कदर बड़ी की महिला को गुस्सा आ गया और उसने गुस्से में अपने पति के पैर पर लोहे के सरिया से हमला कर दिया एक के बाद एक कई बार पैर पर किये। जिससे धीरज कुमार जमीन पर गिर गए और घायल हो गए। जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

पति ने पत्नी पर लगाया हमला करने का आरोप

पति-पत्नी के बीच में हुए झगड़े के बाद धीरज कुमार को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसके साथ में उसकी पत्नी शशि भी पहुंच गई। महिला से पूछताछ की गई कि उसने अपने पति के ऊपर हमला क्यों किया लेकिन वह इस बात से बचती हुई दिखाई दी। लेकिन महिला के पति धीरज कुमार ने बताया कि उसके ऊपर उसकी पत्नी ने हमला किया।

उसकी 2019 में औरैया के अजीतमल इलाके के ग्राम रहापुर में रहने वाली शशि के साथ में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। जिसमें दोनों बेटे हैं जिसमें एक की उम्र 5 साल है तो दूसरे की उम्र 3 साल है। धीरज ने बताया कि आज दोनों के बीच में मुंह जुबानी हो गई थी, तभी मेरी पत्नी ने मेरे ऊपर लोहे की रोड से हमला कर दिया जिससे मैं घायल हो गया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story