Etawah News: सहकारी समिति पर महिलाओं का जोरदार हंगामा, खाद न मिलने पर जताई नाराजगी

Etawah News: इटावा के बिरारी गांव में सहकारी समिति पर खाद वितरण को लेकर महिलाओं का हंगामा, कर्मचारियों पर ब्लैक में खाद बेचने का आरोप।

Ashraf Ansari
Published on: 18 Sept 2025 7:31 PM IST
Women riot at cooperative society, express disappointment over not meeting fertilizer
X

सहकारी समिति पर महिलाओं का जोरदार हंगामा, खाद न मिलने पर जताई नाराजगी (Photo- Newstrack)

Etawah News: ग्राम पंचायत बिरारी में महिलाओं का जोरदार हंगामा देखने को मिला। यहां महिलाओं ने खाद न मिलने पर जोरदार हंगामा किया और खाद बांटने वाले लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए।

खाद को लेकर दिखाई लंबी लाइन

इटावा में खाद की किल्लत से कई किसान जूझ रहे हैं। कुछ किसानों को समय पर खाद मिल गई है लेकिन अभी भी कुछ किसान ऐसे हैं जिन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। जो सुबह से शाम तक लाइन में लगकर खाद का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी उनको खाद नहीं मिल पा रहे। ऐसा ही कुछ इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरारी में देखने को मिला यहां गुरुवार को भारी संख्या में किसान खाद को लेने के लिए सहकारी समिति पर पहुंचे थे। वहीं कुछ महिलाएं भी खाद लेने के लिए समिति पर पहुंची थी। सुबह से शाम तक समिति के बाहर खड़े होकर खाद का इंतजार करते रहे लेकिन कर्मचारियों ने खाद नहीं दी और वहां से चले गए इसके बाद किसानों में काफी गुस्सा देखने को मिला।

महिलाओं ने समिति पर लगाए गंभीर आरोप

खाद लेने के लिए समिति पर पहुंची दीपमाला नाम की महिला ने बताया कि वह नजदीकी गांव अकबरपुर की रहने वाली है और सोमवार से लगातार समिति पर खाद लेने आ रही है लेकिन यहां केंद्र पर मौजूद लोग खाद देने को लेकर लगातार परेशान कर रहे हैं। यहां लगातार चक्कर लगा रहे हैं और उसके बावजूद भी खाद नहीं मिल पा रही है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि समिति पर खाद देने वाले लोग वहां से भाग गए हैं जिसकी वजह से हम लोग परेशान हो रहे। आगे बताया ब्लैक में खाद को बेचा जा रहा है जिसकी वजह से हम लोगों को खाद नहीं मिल रही।


Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!