TRENDING TAGS :
EXOTICA 2016 में दिखी स्टूडेंट्स की प्रतिभा, यूनिटी इन डायवर्सिटी का दिया मैसेज
कानपुर: सिटी के मोतीझील एरिया स्थित लाजपत भवन में एक्सोटिका 2016 के नाम से बुधवार को कृष्णा फाउंडेशन दवारा एनुअल डे का आयोजन किया गया।इसमें स्टूडेंट्स ने एक्टिंग, डांसिंग सहित कई कार्यक्रमों के माध्यम से यूनिटी इन डायवर्सिटी का मैसेज दिया।
पंजाबी भांगड़ा से लेकर सारी भारतीय संस्कृतियों का दिखा संगम
-कृष्णा फांउडेशन एकेडमी के एमडी पुनीत द्विवेदी ने बताया कि भारत त्यौहारों का देश है।
-यहाँ की आब-ओ-हवा में यह रचा-बसा है।
-छात्र-छात्राओं ने भी इसे ही अपने अभिनय कला से खूबसूरती से उकेरा।
- प्रस्तुति देने वाले बाल कलाकारों ने अपने सजीव मंचन से मंच पर ही लघु भारत के दृश्य का दर्शन कराया।
- इन्होंने लोहड़ी, पंजाबी भांगड़ा, दुर्गा पूजा पर आधारित महिषासुर वध नाटक के माध्यम से यूनिटी इन डायवर्सिटी का आयोजन किया।
बेटी बचाओ के संदेश ने जीता सबका दिल
- फाउंडेशन के एमडी ने बताया कि इस मौके पर बेटी बचाओ संदेश देते हुए एक छोटी सी स्किट पेश की गई।
- इसने अभिभावकों सहित दर्शकों का दिल जीत लिया।
- इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में इनकम टैक्स के चीफ कमिश्नर असीम कुमार, आईआरएस दुर्गा चरण दास सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!