फर्जी वीडियो के जरिए लोगों से ऐठता था पैसा, केस हुआ दर्ज

छानबे एडीओ पंचायत द्वारा एक पैकेट में पैसा लेते हुए वीडीओ वायरल मामले में नया मोड़ आया है। एडीओ पंचायत ने जिगना थाना पर तहरीर देकर 3 लोगो के खिलाफ वीडियो...

Deepak Raj
Published on: 19 Jan 2020 9:32 PM IST
फर्जी वीडियो के जरिए लोगों से ऐठता था पैसा, केस हुआ दर्ज
X

मिर्जापुर। छानबे एडीओ पंचायत द्वारा एक पैकेट में पैसा लेते हुए वीडीओ वायरल मामले में नया मोड़ आया है। एडीओ पंचायत ने जिगना थाना पर तहरीर देकर 3 लोगो के खिलाफ वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। जिस मामले में मनीष कुमार खंड प्रेरक सहित दो लोगो पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

एडीओ पंचायत अशोक दूबे ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वीडियो बनाकर 20 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। 26 नवंबर को एडीओ पंचायत छानबे का पैसा लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था।

ये भी पढ़ें-योगी पर विपक्ष के इस नेता का बड़ा आरोप, कहा 144 के बिना सरकार नही चल पा रही है

जिस मामले में विंध्याचल थाना क्षेत्र के महुवारी कला निवासी शिवशंकर ने आरोप लगाया था कि एडीओ पंचायत अशोक दुबे ने कराए गए कार्य में अनियमितता को लेकर एक लाख रुपये रिश्वत लिया था, मामले में सीडीओ प्रियंका निरंजन ने कहा कि यह प्रकरण गंभीर है और बिना जांच के कुछ कहा नहीं जा सकता।

यह वीडियो किन परिस्थितियों में और कब बनाया गया। चूंकि मामला घुस लेने का था तो इस मामले में डीएम के निर्देश पर कमेटी जांच गठित कर दिया गया था। मामले में एडीओ पंचायत अशोक कुमार दूबे ने जिगना थाना पर पत्रक देकर फर्जी तरीके से वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

वीडियो बनाकर पैसे के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया

खंड प्रेरक मनीष कुमार सहित सुरेश कुमार व शिव शंकर पर अनाधिकृत तरीके से वीडियो बनाकर पैसे के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 22 नवंबर को जब हम दुगोली गाँव के प्रधानपति राजेश कुमार गौतम जो कि हमसे पैसे उधार लिए थे।

ये भी पढ़ें-संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए सरकार करने जा रही ये काम

वह हमको पैसा देने के लिए बुलाये थे। जब हम पैसा लिये तो उसका वीडियो बनाकर हमको ब्लैकमेल किया जाने लगा। कई बार हमारे फोन पर पैसा मांगने को लेकर मैसेज भी आये लेकिन हमने पैसा नहीं दिया।

वीडियो बनाने वाले लोग 20 लाख रुपए की मांग कर रहे थे

सहायक विकास अधिकारी ने जिगना थाने पर पत्र देकर कहा कि मामले में वीडियो बनाने वाले लोग 20 लाख रुपए की मांग कर रहे थे जब हमने पैसा नहीं दिया तो हमारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिए।

जिससे कि हमारी शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना हुई। मामले में अब जिगना पुलिस खंड प्रेरक सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ धारा 385 व 66D के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी हुई है।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!