TRENDING TAGS :
गन्ना भुगतान को लेकर भड़के किसान, हाई वे पर वाहनों में तोड़फोड़ और मारपीट
किसानों ने हाई वे जाम कर वाहनों में तोड़फोड़ की। इसके बाद भी आक्रोश नहीं थमा तो किसानों ने, जो मिला उसी को पीट दिया। किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों को भी नहीं बख्शा और उन्हें सड़क पर पलट दिया।
बागपत: गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गुरुवार को किसानों ने दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर रोड जाम करके तोड़फोड़ और हंगामा किया। किसानों ने हाइवे से गुजरने वाले वाहनों पर हमला कर दिया और कई वाहन उलट दिए। इस हंगामे के दौरान किसानों ने राहगीरों और वाहनों में बैठे लोगों के साथ भी मारपीट की।
हंगामा और तोड़फोड़
-गनने के बकाया भुगतान को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन करने वाले किसान गुरुवार को हिंसक हो उठे।
-पहले तो किसानों ने हाई वे जाम कर दिया इसके बाद वाहनों में तोड़फोड़ की।
-तोड़फोड़ के बाद भी आक्रोश नहीं थमा और किसानों ने हाई वे से गुजरने वाले यात्रियों को पीटना शुरू कर दिया।
-किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों को भी नहीं बख्शा और उन्हें सड़क पर पलट दिया।
जाम में फंसे वाहन
-सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारी मौके की तरफ रवाना हो गए।
-हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। लेकिन किसानों का प्रदर्शन लगातार उग्र होता रहा।
-तोड़फोड़ और हंगामे के कारण दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर जाम लग गया है।
-हाई वे पर वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गई हैं।
-आपको बता दें, कि बड़ौत क्षेत्र के किसान मलकपुर चीनी मिल पर बकाया 260 करोड़ रुपए के भुगतान की मांग कर रहे है।
-मिल पर किसानों का लंबे समय से बकाया है, और वे पहले भी इसके लिए प्रदर्शन कर चुके हैं।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!