×

Farrukhabad News: सरकार की जल योजनाए धराशाही, लीकेज से हजारो लीटर पानी हो रहा बरबाद

Farrukhabad News: विगत एक वर्ष से नगर पालिका के पाइप से रिस रहा पानी, आम नागरिकों का निकलना हुआ दुष्वार।

Vinay Singh
Published on: 24 Sept 2024 11:21 AM IST (Updated on: 24 Sept 2024 1:26 PM IST)
Farrukhabad News: सरकार की जल योजनाए धराशाही, लीकेज से हजारो लीटर पानी हो रहा बरबाद
X

सरकार की जल योजनाए धराशाही   (photo: social media )

Farrukhabad News: जहां एक ओर केन्द्र व राज्य सरकार करोड़ों अरबो रुपया , जल जीवन मिशन , राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, जल संचय योजना , जल संरक्षण योजना ,जल सुरक्षा योजना ,जल शक्ति योजना ्आदि योजनाये चलाकर करोड़ों अरबों रुपया पानी की तरह बहा रही है। लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते नगर पालिका का लीकेज पाइप से हजारो लीटर पीने का पानी प्रतिदिन बरबाद हो रहा है। और व्यस्त सड़क पर भरा गंदा पानी स्कूल जाने वाले नौनिहाल बच्चों एंव गुंजन बिहार कालोनी के वाशिंदो व पास के गांव नरायनपुर व आम नागरिको का इस रास्ते से निकलना दुश्वार हो रहा है। गुंजन बिहार कालोनी के वाशिंदो व पास के गांव नरायनपुर के लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही व अनदेखी का आरोप लगाया है। जनता ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाये जाने की मांग की है।

बताते है कि नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के द्वारा गुंजन बिहार कालोनी व पास के गांव नरायनपुर में पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन वर्षों पूर्व बिछायी गयी थी। जो विगत एक वर्ष से नगर पालिका का लीकेज पाइप से हजारो लीटर पीने का पानी प्रतिदिन बरबाद हो रहा है । स्कूल जाना वाले नौनिहाल बच्चों एंव गुंजन बिहार कालोनी के स्नेह कुमार सिंह कुशवाह, विनय सिंह पत्रकार , संजय श्रीवास्तव, अमितश्रीवास्तव,ब्रजभान सिंह यादव, विजय यादव, विजय त्रिपाठी, आलोक दिेवेदी,विनय चौहान, संजीब सि ंह, ््रिषी शंकर मिश्रा, लकी दुवे, तेजबहादुर राठौर आदि वाशिंदो व पास के गांव नरायनपुर विजयकटियार, नील कटियार,रवी कटियार,राजू, नेहा, राजरानी, रामवेटी, कोमल आदि व आम नागरिकों ने बताया कि इस रास्ते पर गंदा पानी भरा रहता है । जिससे निकलना दुश्वार हो रहा है। गुंजन बिहार कालोनी के वाशिंदो व पास के गांव नरायनपुर के लोगो के लिए परेशानी का शबब बना हुआ है।

नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही व अनदेखी का आरोप

गुंजन बिहार कालोनी के वाशिंदो व पास के गांव नरायनपुर के लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही व अनदेखी का आरोप लगाया है। इस गुंजन बिहार कालोनी में तीन छोटे बच्चों के स्कूल हैं, जिन्हें गांव नरायनपुर के इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इस संबध में कई बार आलाअधिकारियों व नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नही हुई, न ही समस्या से निजात मिली ।


भारत पेर्टोलियम रसोई गैस की लाइन बिछाते समय एक बार पाइप अधिक लीकेज हो गया था, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका प्रशासन की ओर से खाना पूर्ति कर दी गयी थी । लोकिन पानी का रिसाब पूरी तरह नही रुका था। कई बार पानी का रिसाब अधिक होने पर गुंजन बिहार कालोनी में पानी भर गया था । नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका प्रशासन ने कानपुर से एक टीम बुलायी थी। सूत्र बताते है कि भारत पेर्टोलियम रसोई गैस विछानेे वाली कंपनी से नगर पालिका प्रशासन ने मोटी रकम ली थी। लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। आखिर इस समस्या से कैसे मिलेगी निजात, ये आने वाला वक्त ही बतायेगा?





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story