×

Fatehpur: पांच साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, शादी से भी किया इनकार

Fatehpur: ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनी वाली युवती ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि एक गांव के रहने वाले एक युवक से मेरा 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Ramchandra Saini
Published on: 25 Nov 2024 10:46 AM IST
Fatehpur News
X

फतेहपुर में लव, सेक्स और धोखा का मामला (न्यूजट्रैक)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में एक युवक ने युवती को पहले प्रेम जाल फंसा लिया और फिर शादी का झांसा देकर प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। 5 साल से शारीरिक संबंध बनाने के दौरान युवती गर्भवती हो गयी तो दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। यहीं नहीं प्रेमी ने दूसरी जगह शादी भी तय कर ली। प्रेमिका ने लव, सेक्स और धोखा मिलने पर पुलिस में युवक के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनी वाली युवती ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि एक गांव के रहने वाले एक युवक से मेरा 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान प्रेमी युवक ने हमेशा साथ रखने के साथ शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान मार्च 2023 में मुझे शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया था और पारिवारिक दबाव पड़ने पर घर छोड़ दिया था।

उसके बाद भी मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और मैं गर्भवती हो गई तो मुझे दवा खिलाकर मेरा गर्भपात करा दिया। मुझे फोन पर बुलाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और जब शादी की बात किया तो दूसरी जगह शादी तय होने की बात कहकर मुझसे शादी करने से इनकार कर दिया और ज्यादा पीछे पड़ने पर जान से मारने की धमकी दी।

युवती प्रेमी के इस कृत्य से निराश होकर पुलिस के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगायी हैं। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। मामले के संबंध में थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि युवती के तहरीर पर जांच पड़ताल किया जा रहा है। मामला संदिग्ध लग रहा है फिर भी चौकी इंचार्ज को भेजकर युवक को थाना बुलाया गया है। मामला सही मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story