Fatehpur News: डंफर चालक ने बुजुर्ग को कुचला, परिजन ने शव रखकर मार्ग किया जाम

Fatehpur News: हादसे के बाद निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार व ट्रक चालक मौके से फरार हो गये। बुजुर्ग के परिजनों को जब हादसे की जानकारी हुई तो मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुचकर शव को अमौली घाटमपुर मार्ग पर रखकर मार्ग को जाम कर दिया।

Ramchandra Saini
Published on: 17 May 2025 5:01 PM IST
Fatehpur  road accident
X

Fatehpur road accident    (photo: social media )

Fatehpur News: फतेहपुर जिले के चाँदपुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मजरे कोठा बखरिया निवासी 60 वर्षीय रामकुमार अपने गाँव से अमौली कस्बा किसी काम से गए थे। अमौली-घाटमपुर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य में चल रहे डम्फर ने उनकी साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार व ट्रक चालक मौके से फरार हो गये। बुजुर्ग के परिजनों को जब हादसे की जानकारी हुई तो मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुचकर शव को अमौली घाटमपुर मार्ग पर रखकर मार्ग को जाम कर दिया। हादसे में बुजुर्ग की जान जाने के बाद सड़क मार्ग जाम करने के सूचना पर जब स्थानीय पुलिस पहुची और शव को उठाने का प्रयास किया तो परिजनों से झड़प हो गई।

चालक और ठेकेदार पर कार्यवाही

हालांकि पुलिस ने किसी तरह परिजनों को चालक और ठेकेदार पर कार्यवाही की बात कहकर समझाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बुजुर्ग के मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।

चालक और ठेकेदार मौके से फरार

थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र सभाजीत ने डंफर ट्रक चालक और ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दिया है।तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है। हादसे के बाद से चालक और ठेकेदार मौके से फरार हो गए है।

मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जहां पर हादसा हुआ है उस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story