Fatehpur: रात की बैठक पर ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, विकास भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन

Fatehpur News: विकास भवन परिसर में कर्मचारियों ने कई माह के रुके हुए वेतन, एरियर एवं अन्य लंबित कार्यों के विरोध में कार्य का बहिष्कार किया।

Ramchandra Saini
Published on: 26 Sept 2025 10:10 PM IST
Fatehpur village development protest
X

रात की बैठक पर ग्राम विकास अधिकारियों का धरना  (photo: social media )

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में उस समय विकास भवन में अफरा-तफरी मच गई जब शुक्रवार की शाम 7 बजे के बाद ग्राम विकास अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी की बैठक में बुलाया गया। इसका विरोध करते हुए सभी विकास भवन परिसर में धरने पर बैठ गए।

विकास भवन परिसर में धरने पर बैठे ग्राम विकास अधिकारी अरविंद अवस्थी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति ने रोजाना शाम या रात में बुलाई जाने वाली बैठकों, परिवार आईडी निर्माण, लाभार्थी द्वारा व्यक्तिगत रूप से ऑनलाइन कराई जाने वाली योजनाओं पर अनावश्यक रूप से कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के विरोध में धरना दिया।

विकास भवन परिसर में कर्मचारियों ने कई माह के रुके हुए वेतन, एरियर एवं अन्य लंबित कार्यों के विरोध में कार्य का बहिष्कार किया। उन्होंने निर्णय लिया कि शाम 5 बजे के बाद किसी भी जिले अथवा विकास खंड की बैठकों में वे शामिल नहीं होंगे।

अधिकारियों द्वारा जबरन रात में बैठक

उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा जबरन रात में बैठक ली जाती है। रात 10 बजे के बाद हम लोग जिला मुख्यालय से 70 से 80 किलोमीटर दूर अपने घर जाते हैं और सड़क हादसे का शिकार भी हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

महिला ग्राम विकास अधिकारी मनीष शुक्ला ने बताया कि अगर हमसे शाम 5 बजे तक काम लिया जाए तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन रात में बिना वजह बैठक के नाम पर हमें परेशान न किया जाए।

धरने पर बैठे ग्राम विकास अधिकारियों से वार्ता करने कई बीडीओ मौके पर पहुंचे और विकास भवन के अंदर बैठकर वार्ता करने की बात कही, लेकिन बात नहीं बनी।

इस दौरान अंकित मिश्रा, मनीष शुक्ला, दीप्ति सिंह, अभय प्रताप सिंह, गुलाब सिंह यादव, गौरव सोनकर, चंद्र प्रकाश सिंह, राजेश कुमार पटेल, आकाश द्विवेदी, राजीव कुमार मौर्य, यशवंत कुमार, अरविंद अवस्थी, देवेंद्र सिंह, रामबाबू कुशवाहा, एसपी सिंह, अशोक गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!