Fatehpur News: फायर बिग्रेड के जवान ने अग्निशमन प्रभारी पर लगाया मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल कर बताया जान का खतरा

Fatehpur News: फतेहपुर जिले के सोशल मीडिया में अग्निशमन विभाग के एक सिपाही ने वीडियो वायरल कर अपने ही विभाग के प्रभारी अधिकारी पर जान से मारने की धमकी मारपीट और हत्या की आशंका जताई है।

Ramchandra Saini
Published on: 4 Nov 2023 10:43 PM IST
X

Fatehpur News (Pic:Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में फायर बिग्रेड के एक सिपाही ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर अग्निशमन प्रभारी पर मारपीट और जान से मारने का आरोप लगाया है। वीडियो वायरल होने पर जिला अग्निशमन अधिकारी ने दोनों सिपाही और प्रभारी पर कार्यवाही की बात कही है। फतेहपुर जिले के सोशल मीडिया में अग्निशमन विभाग के एक सिपाही ने वीडियो वायरल कर अपने ही विभाग के प्रभारी अधिकारी पर जान से मारने की धमकी मारपीट और हत्या की आशंका जताई है। वायरल वीडियो में सिपाही विजय कुमार प्रभारी के प्रताड़ना से तंग आकर नौकरी तक छोड़ने की बात कह रहा है।

विभागीय कार्यवाही के लिए मुख्यालय भेजा गया पत्र

वायरल वीडियो को लेकर जब जिला अग्निशमन अधिकारी उमेश कुमार गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला दो दिन पहले का है। अग्निशमन विभाग में तैनात सिपाही विजय कुमार ने अग्निशमन प्रभारी विनय सिंह तोमर पर जो आरोप लगाया है उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों को उनके पद से निलंबित कर हटा दिया गया है। सिपाही विजय कुमार और प्रभारी विनय कुमार तोमर पर विभागीय कार्यवाही के लिए लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेजा गया है।

आपको बता दें कि सिपाही के द्वारा अपने ही विभाग के अधिकारी के खिलाफ वीडियो करने पर तरह तरह की चर्चाएं लोगों में होती रही कि दीपावली पर्व पर लगने वाली पटाखा के दुकानों के लाइसेंस में हर लाइसेंस बनावने वाले से 1500 सौ से लेकर दो हजार तक कि वसूली होती है। हो सकता है उसी को लेकर यह विवाद हुआ हो।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!