×

Fatehpur News : सड़क हादसों में दो छात्र सहित चार की मौत, मचा हड़कम्प

Ramchandra Saini
Published on: 5 Dec 2024 8:08 PM IST
Fatehpur News : सड़क हादसों में दो छात्र सहित चार की मौत, मचा हड़कम्प
X

Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। एक घटना में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में ट्रक से साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचल दिया। वहीं, बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हुई है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया। वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर निवासी शिवमोहन का 24 वर्षीय पुत्र आशीष अपने साथी ज्ञानेन्द्र कुमार पाल पुत्र राधेश्याम के साथ बाइक से लॉ की परीक्षा देने प्रयागराज गए थे। परीक्षा देने के बाद फतेहपुर लौटते समय जैसे ही सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज एनएच 2 पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है। दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर फरार ट्रक चालक की तालाश करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बोलेरो की टक्कर से महिला की मौत

दूसरा हादसा थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना के पास तेज रफ्तार बोलेरे ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार महिला प्रभा तिवारी (50) की मौत हो गई और सुषमा पांडेय और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फरार बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।

डंपर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

तीसरा हादसा जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के जम्मुपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार डंफर ने साइकिल सवार राम बरन (55) निवासी मदरियापुर को कुचल दिया।, जिससे मौके पर बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक परिवार के साथ मिलकर बांदा सागर मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर चालक पर कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिया। इसके बाद परिजनों ने सड़क मार्ग को खोल दिया।

थाना प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि डंफर ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को खड़ा करा दिया गया है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story